वैश्य विचार मंथन से जल्द निकलेगी एक नई संस्था

आगरा। व्यापारी नेता रवि प्रकाश अग्रवाल बहुत जल्द वैश्य समाज का एक नया संगठन बनाने जा रहे हैं। संगठन को आकार देने से पहले वे व्यापक स्तर पर वैश्य विचार मंथन कर रहे हैं। पहले विचार मंथन में मौजूद रहे वैश्य प्रतिनिधियों ने रवि प्रकाश अग्रवाल को प्रस्तावित संस्था की अगुआई करने का दायित्व दिया।

Sep 3, 2024 - 13:49
 0  20
वैश्य विचार मंथन से जल्द निकलेगी एक नई संस्था

महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी पर आयोजित पहले वैश्य विचार मंथन कार्यक्रम में प्रदेश के कई जनपदों और अन्य राज्यों से आए हुए वैश्य प्रतिनिधियों ने शिरकत की। इसमें रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि आज वैश्य समाज को दुधारू गाय के रूप में देखना , राजनीति में पार्टियों द्वारा पर्याप्त भागीदारी न देना, सबसे अधिक टैक्स देकर भी अपनी प्रतिष्ठा को बरकरार न रख पाना बहुत गंभीर विषय है। हमें वैश्य समाज के सभी उपवर्गों में आपस में शादी विवाह कर रोटी बेटी का संबंध स्थापित करना होगा। इससे सभी वैश्य एक मंच पर आएंगे और शंखनाद कर सकेंगे। 

विचार मंथन में संजीव गुप्ता भरतपुर, डॉक्टर प्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश अलीगढ़, मनोज पोरवाल, राजकुमार अग्रवाल, दाऊदयाल गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता बरेली, रवि मोहन, शीतल अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, राकेश गुप्ता, वीरेंद्र कुमार मित्तल, श्रीनिवास गुप्ता "ठाकुर " आदि ने भी विचार रखे। 

 ध्रुवदेव गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता दिल्ली,  डा. विकास, राम शंकर गुप्ता मुन्नू बाबू, राकेश गुप्ता एटा, राजेश जैसवाल, राम चरन पोरवाल, श्याम गुप्त, दाऊदयाल गुप्ता, आचार्य दिल्ली, वीरेंद्र वार्ष्णेय, डा. अशोक अग्रवाल, विनोद अग्रवाल दवाई वाले, स्वामी गुप्ता, सुनील गुप्ता और मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन संजीव वार्ष्णेय बंटी बाबू अवागढ़ ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor