सर्किट हाउस चौराहे पर चलती कार धू-धू कर जल उठी, मची अफरातफरी
आगरा। माल रोड पर सर्किट हाउस चौराहे के पास आज शाम अचानक एक कार धू-धू कर जल उठी। कार में आग लगते ही एक पल तो वहां से गुजरने वाले लोगों की सांसे थम गई और अफरातफरी सी मच गई।

कार में आग लगने के कारण माल रोड पर जाम के हालात बन गए।
माल रोड पर अचानक एक कार में आग लग गई। कार में से धुंआ निकलता देख चालक तुरंत गाड़ी से बाहर निकल आया। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी।
कार में आग लगने पर पहले तो वहां से गुज़र रहे वाहन जहां के तहां थम गए। फिर उन्होंने धीमे-धीमे कर अपने वाहन निकाले। इसकी वजह से वहां जाम के हालत बन गए। कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।