एटा के दो भाई आगरा अलीगढ़ में खपाते थे नकली दवा, इस बार ड्रग विभाग ने घेराबंदी कर एक को धर दबोचा
आगरा। एटा से नकली दवा एमोक्सलीन 250 को आगरा के बाजार में खपाने के लिए जा रहे युवक को ड्रग विभाग की टीम ने धर दबोचा है। उसके पास से टीम ने क़रीब 50-60 हजार रुपये कीमत की दवा ज़ब्त कर ली है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
एडीसी अतुल उपाध्याय ने बताया कि एटा के दो भाई अलीगढ़, आगरा आदि ज़िलों में नकली दवा की सप्लाई कर रहे थे। पूर्व में दोनों को एटा में गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
ड्रग विभाग को इनपुट मिला था कि वे आगरा में नकली दवा खपाने आ रहे हैं। सूचना पर विभाग के इंस्पेक्टरों ने उसकी घेराबंदी कर ली और हरीपर्वत क्षेत्र में धर दबोचा।
दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस ने ट्रांस यमुना क्षेत्र से नशे की दवा सप्लाई करने में शामिल गौरव गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसको अपने साथ हरियाणा ले गई है। एडीसी उपाध्याय ने बताया कि गौरव के यहां मिले एविल इंजेक्शन का सैंपल लिया है और जांच के लिए भेजा जा रहा है। यदि जांच में नकली पाया गया तो आगरा में भी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?