ताजगंज की भव्य श्री श्याम शोभायात्रा में खूब उड़ा अबीर गुलाल

आगरा। फाल्गुन उत्सव में भक्ति और उल्लास के संगम में आस्था का महाकुम्भ उमड़ता दिखा। उत्साह के साथ अबीर-गुलाल उड़ा। ढोल-ताशे की धुन पर झूमते-नाचते श्यामप्रेमी जब हाथों में बड़े-बड़े निशान लेकर निकले तो ताजनगरी खाटू वाले श्याम के रंग में रंग गई। शंखनाद के साथ अलौकिक रूप में सजे खाटू श्यामजी की आरती भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह और समाजसेवी अतुल तिवारी ने की।

Mar 6, 2025 - 20:51
 0
ताजगंज की भव्य श्री श्याम शोभायात्रा में खूब उड़ा अबीर गुलाल
ताजगंज के कटरा जोगीदास में गुरुवार को निकाली गई श्री श्याम शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु।

--

फाल्गुन मेला की हुई शुरुआत, बैंड बाजे, ऊंट-घोड़े और हाथों में निशान लिए निकले श्यामप्रेमी

--सात मार्च से 13 मार्च तक होंगे मंदिर में फाल्गुन मेला उत्सव के कार्यक्रम

बेंगलुरु और दिल्ली के श्रृंगार और सतरंगी फूलों से सजा श्याम बाबा का डोला चला तो जय श्री श्याम के जयघोष गूंजने लगे। यह मनमोहक दृश्य था कटरा जोगीदास ताजगंज स्थित श्री दाऊजी महाराज खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को फाल्गुन मेला उत्सव में निकाल गई शोभायात्रा का। 

मनमोहक झांकियां थीं शोभायात्रा में

शोभायात्रा में सबसे आगे गणेश जी की सवारी चल रही थी। यात्रा में अगवानी करते दो ऊंटों के पीछे रामदरबार की सवारी में राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न सहित हनुमान जी विराजमान रहे। तीसरी हनुमान जी की वानर सेना की सजीव झांकी थी। मुख्य आकर्षण का केंद्र बने अघोरियों का समूह ने खूब नृत्य किया। पंजाब और नासिक का घंटे वाला ढोलचौथी मयूर नृत्य की झांकी के साथ आखिरी डोले में खाटू श्याम जी विराजमान रहे। पंजाब के ढोल और नासिक के घंटे पर श्रद्धालु थिरकते रहे।  

बाजार कमेटियों ने किया शोभायात्रा का स्वागत

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजू गोयल ने बताया कि यात्रा की शुरूआत पुरानी मंडी से शुरू हुई और श्याम लाल मार्ग, गुम्मट, नंदा बाजार, कसरेट बज़ार, हनुमान चौक होते हुए ताजगंज स्थित खाटू श्याम मंदिर पर पहुंची। श्यामप्रेमी बैंड-बाजों संग भक्त लगभग 1500 निशान लेकर यात्रा में शामिल हुए। पूरे मार्ग में अबीर गुलाल और इत्र की वर्षा होती रही। बाबा के डोले का 18 स्थानों पर विभिन्न व्यावसायिक कमेटियों ने आरती और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। 

प्रतिदिन होंगे होली उत्सव

सचिव मयंक अग्रवाल ने बताया कि श्याम बाबा के आठ दिवसीय फाल्गुन मेला उत्सव की शुरूआत शोभायात्रा व निशान यात्रा से की गयी। मंदिर को रंगबिरंगी लाइटो और फूलो से सजाया गया है। कल सात मार्च को फूलों की होली, 8 को टॉफी चॉकलेट की होली, 9 को मेहंदी की होली, 10 मार्च को चंदन-इत्र की होली व नगर भ्रमण यात्रा, 11 को मधुर संकीर्तन, 12 को मेवे की होली और 13 मार्च को गुलाल की होली के साथ महोत्सव का समापन होगा। 

शोभायात्रा में संरक्षक कृष्ण मुरारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष परिवेश अग्रवाल, बंटी ठाकुर, राजेश गुप्ता, रामचरण पोरवाल, संजीव पोरवाल, निकेत जिंदल, प्रदीप राठौर, बबलू राठौर, कामली राठौर, कुलदीप सविता, गौरव बघेल, सालिग्राम राठौर, उर्मिला अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, नमिता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।