छठवें ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन खूब आए दर्शक
आगरा। छठवें ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन ओड़िसा की आश्रम फिल्म के प्रदर्शन से शुरू हुआ सफर ब्राज़ील की जेक एन ईशा, फ्रांस की चक्र पूजा, द लीजेंड ऑफ़ हनुमान मुंबई, मंदिर और नमाज़ मुंबई, बाहुबली मुंबई पर जाकर समाप्त हुआ।
सुबह के सेशन में केंद्रीय हिंदी संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ चंद्रकांत त्रिपाठी, जीडी गोयनका के प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ, तपन ग्रुप के सुरेश चंद गर्ग, रत्न मुनि जैन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल वशिष्ठ, समाजसेवी केशव अग्रवाल और फेस्टिवल डायरेक्टर सूरज तिवारी ने दीप प्रज्वलन किया। फेस्टिवल के निदेशक सूरज तिवारी ने फेस्टिवल के बारे में जानकारी दी।
ब्रेक के बाद मुंबई की थैंक यू बेटा, स्विट्ज़रलैंड की थेसेफ, आगरा की साहेब की किताब, कोटा से प्लान क्या है, फ्रांस की बैक पोंडिचेरी, बटेश्वर निशिराज, कनाडा की कोणामी, मुंबई की मेरा वोट वापस दो, आगरा की लाल बत्ती ज़िन्दगी, कर्नाटक की नन ऑफ़ हर, मुंबई की जया, नार्वे की लुकअप, जर्मनी की कलर टेस्ट आदि फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। इन फिल्मों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
शहर की विभिन्न संस्थाओं के अलावा शहर के कलाकारों की खासी मौजूदगी दूसरे दिन दिखी। सूरज तिवारी ने बताया कि कल अंतिम दिन फ़िल्म स्क्रीनिंग के साथ ही शाम को अवार्ड सेरेमनी का आयोजन भी किया जाएगा, जहां फिल्मकारों को पुरस्कृत किया जाएगा।
What's Your Reaction?