दो दिन से लापता है एक युवती, आलमगंज के लड़का भी गायब
आगरा। थाना मलपुरा के तहत धनौली क्षेत्र में घर से दो दिन पूर्व लापता हुई युवती का अभी तक पता नहीं पड़ा है। युवती के पिता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
-लगातार दबिशें दे रही पुलिस को अभी नहीं मिल पाई कामयाबी
पीड़ित पिता का कहना है कि धनौली क्षेत्र युवती को एक युवक बहला फुसला कर भगा ले गया है। पहले परिजनों ने खोजने का प्रयास किया पर युवती का कहीं पता नहीं पड़ा।
परिजनों को लोहामंडी क्षेत्र में आलमगंज के रहने वाले युवक पर युवती को भगाकर ले जाने का शक है। परिजनों ने उसके ख़िलाफ़ थाने में तहरीर दी थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है।
पुलिस युवती को ढूंढने के प्रयास में जुट गई है। युवक की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश भी डाली पर युवक और युवती अभी तक हाथ नहीं लगे हैं।