खूंखार पिटबुल ने दूसरे डॉग को किया लहूलुहान, वीडियो हुआ वायरल
आगरा। ताजनगरी में एक पिटबुल ब्रीड के एक पालतू डॉग ने एक अन्य पालतू डॉग पर जानलेवा हमला कर दिया। इस खौफनाक मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए।

घटना आगरा में गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने स्थित फ्लाईओवर के नीचे की है। बताया जा रहा है कि एक पालतू पिट बुल, जो अपनी खतरनाक प्रवृत्ति के लिए कुख्यात है, अचानक एक दूसरे पालतू डॉग पर झपट पड़ा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पिट बुल ने बुरी तरह से दूसरे डॉग को अपने जबड़ों में जकड़ लिया और उसे लहूलुहान कर दिया। पिट बुल का मालिक दूसरे डॉग को छुड़ाने की हर संभव कोशिश करता है, लेकिन खूंखार पिटबुल पर इसका कोई असर नहीं होता। वह दूसरे डॉग की गर्दन को दबोचे रहा। पिटबुल के हमले से बुरी तरह घायल हुए दूसरे डॉग को बचाने के लिए मौके पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पिटबुल के चंगुल से दूसरे डॉग को छुड़ाया जा सका।
पिट बुल: खूंखार स्वभाव और विवादों से भरा इतिहास
पिटबुल अपनी आक्रामक और खतरनाक प्रकृति के लिए जाने जाते हैं। अतीत में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब पिटबुल ने न केवल अन्य जानवरों बल्कि अपने मालिकों पर भी हमला किया है। इनकी शारीरिक बनावट भी काफी मजबूत और डरावनी होती है। हरियाणा जैसे कुछ राज्यों में तो इनका इस्तेमाल गैरकानूनी डॉग फाइटिंग में भी किया जाता रहा है। पालतू कुत्तों के हमलों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, केंद्र सरकार ने पिछले साल ही सख्त कदम उठाया था। सरकार ने पिटबुल टेरियर, अमेरिकन बुलडॉग और रॉटवीलर समेत 23 खूंखार नस्लों के कुत्तों की बिक्री और प्रजनन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया था।
इन 24 विदेशी नस्लों के डॉग को पालना है गैरकानूनी
सरकार के नए निर्देशों के अनुसार, पिटबुल, अमेरिकन बुलडॉग और रॉटवीलर सहित कुल 24 विदेशी नस्लों के डॉग को अब देश के किसी भी राज्य में पालना गैरकानूनी होगा। इन नस्लों के डॉगी के आयात और देश में इनकी ब्रीडिंग पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। हालांकि, जो लोग पहले से इन नस्लों के डॉग को पाल रहे हैं, उन्हें अब उनकी नसबंदी करानी होगी, ताकि इनकी संख्या को नियंत्रित किया जा सके। सरकार का यह कदम लोगों और अन्य पालतू जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण फैसला है।