बरेली में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट की बेंच और गर्डर रखकर ट्रेन गिराने की साजिश विफल

  बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के दिबनापुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खुराफातियों ने लोहे का गर्डर और सीमेंट की बेंच रखकर ट्रेन को पलटान की साजिश की,  लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से साजिश फेल हो गई। इमरजेंसी ब्रेक लगाने से मालगाड़ी रुक गई। गाटर और सीमेंट की बेंच से टकराने से मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया।

Nov 16, 2024 - 22:30
 0  110
बरेली में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट की बेंच और गर्डर रखकर ट्रेन गिराने की साजिश विफल

 

- मालगाड़ी के ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया

 

मौके पर पहुंचे सेक्शन इंजीनियर ने मौका मुआयना के बाद अज्ञात लोगों पर थाना हाफिजगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई। बरेली के पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि  हाफिजगंज थाना क्षेत्र में खुराफातियों ने ट्रेन पलटाने की पूरी साजिश कर रखी थी, पर गनीमत रही हादसा होते होते बच  गया।

 

पुलिस व रेलवे अधिकारी  पूरे  मामले की जांच कर रहे हैं।  पूर्वोत्तर रेलवे के बरेली इज्जतनगर मंडल के  पीआरओ राजेंद्र सिंह  ने शनिवार रात बताया कि कि  पूर्वोत्तर रेलवे की एक मालगाड़ी शुक्रवार रात में पीलीभीत की तरफ से बरेली आ रही थी सैंथल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर शरारती तत्वों ने टूटी हुई सीमेंट की बेंच और गर्डर रखा हुआ था। लोको पायलट ने ट्रेन की पटरी पर रखी सीमेंटेड बेंच को देख लिया और उसकी सतर्कता के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया।

 

राजेंद्र सिंह  ने बताया कि घटनास्थल पर जब रेलवे स्टाफ पहुंचा तो देखा कि ट्रैक पर सीमेंटेड बेंच के टुकड़े और लगभग 1.25 मीटर लंबा लोहे का गर्डर पड़ा हुआ था। इन अवरोधकों से ट्रेन पटरी से भी उतर सकती थीरेलवे ट्रैक से अवरोधक हटाने और मरम्मत कार्य में लगभग दो घंटे का समय लगा।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor