जिंदगी बचाने की एक मुहिम, 22 दिसंबर को रक्तदान शिविर
आगरा। अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा 22 दिसंबर को कमलानगर स्थित लोकहितम ब्लड बैंक पर प्रात: 10 बजे से महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को बल्केश्वर स्थित सकारात्मक भवन पर रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया।
-अग्रबंधु समन्वय समिति ने कार्यक्रम के पोस्टर का किया विमोचन
संयोजक पार्षद मुरारी लाल गोयल पेन्ट व संरक्षक सुमन गोयल ने कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य लोगों के बीच जागरूकता लाना है कि कैसे मात्र रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। कैंसर, दुर्घटना में घायल, अंग प्रत्यारोपण या किसी बड़ी सर्जरी आदि से पीड़ित मरीज़ हो सकते हैं, जिन्हें रक्त की सख्त ज़रूरत हो सकती है। हमारा रक्त उनकी जान बचाने में मदद कर सकता है।
समिति के अध्यक्ष वीके अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान पुनीत कार्य है और क्षेत्रीय जनता से अपील की कि वह एक बार रक्तदान अवश्य करें। एक स्वस्थ पुरुष साल में चार बार और महिला साल में तीन बार रक्तदान कर सकते है।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर समिति के मधुबाला अग्रवाला, संतोष गोयल, रवि अग्रवाल, पूर्व पार्षद अमित ग्वाला, आशा अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रितु गोयल, सतीश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सचिन मित्तल, राजेश प्रकाश मित्तल, गौरव बंसल आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?