कार की चपेट में आए युवक की मौत और पत्नी गंभीर घायल

आगरा। थाना फ़तेहपुरसीकारी के दूरा मार्ग पर नूरपुर नहर के पास एक कार ने बाइक सवार दंपति को अपनी चपेट में ले लिया।

Mar 1, 2025 - 21:40
 0
कार की चपेट में आए युवक की मौत और पत्नी गंभीर घायल

दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

राजस्थान का रहने वाला युवक बाइक से पत्नी को इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलाने के लिए कागारौल जा रहा था। रास्ते में नूरपुर नहर के पास सामने से आती कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। कार से टक्कर लगते ही दोनों लोग जमीन पर गिर पड़े और युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी बुरी तरह घायल हो गई। 

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर परिजनों को जैसे ही सूचना मिली तो घर पर कोहराम मच गया।