बच्चों के आकर्षक कोलाज देखेंगे तो खुश हो जाएंगे

आगरा। एसोसिएशन आफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स आफ आगरा (अप्सा) के वार्षिक समारोह के अंतर्गत आयोजित कनिष्ठ वर्ग (6 से 8 वर्ष) की कोलाज प्रतियोगिता में बच्चों ने विश्व शांति विषय पर अपनी कल्पनाओं को आकार दिया।

Oct 5, 2024 - 18:14
 0  15
बच्चों के आकर्षक कोलाज देखेंगे तो खुश हो जाएंगे

[18:02, 5/10/2024] SP Singh: एसएस कान्वेंट स्कूल में हुई इस अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर किया गया। अप्सा के

प्रतिनिधि डा. सुशील गुप्ता, डा. जीएस राना, डा. गिरधर शर्मा, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, त्रिलोक सिंह राना, अपूर्व त्यागी, अनिमेश दयाल, रंजन, प्रवीण बंसल ने दीप जलाया। 

प्रतियोगिता में 26 विद्यालयों के 104 विद्यार्थियों ने सुंदर और आकर्षक कोलाज बनाए। डा. मनोज कुमार, लीना बघेल और डा. नमिता त्यागी ने जज की भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिता के परिणाम जारी किए। सिंबोजिया स्कूल को प्रथम, गायत्री पब्लिक स्कूल वजीरपुरा को दूसरा और सीएफ एंड्रूज को तीसरा पुरस्कार मिला। 

विद्यालय की निदेशक तृप्ति गुप्ता ने पुरस्कृत और अन्य प्रतिभागियों को बधाई दी। स्कूल प्रिंसिपल अनुज भाटिया ने इस तरह की गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor