aurguru news: चौधरी बाबूलाल पर योगी ने ली चुटकी- और भई, किस दल में हो!
आगरा। आज यहां राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सामने फतेहपुरसीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल को देखकर ऐसी चुटकी ली कि विधायक सकपका गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा से चलकर आज पूर्वाह्न आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे थे। मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए सभी मंत्री, सांसद, विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता एयरपोर्ट पर पहले ही पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री जैसे ही हेलीकाप्टर से उतरकर एयरपोर्ट के लाउंज में पहुंचे, वहां पहले से मौजूद सभी भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इनमें विधायक चौधरी बाबूलाल भी थे। चौधरी बाबूलाल को सामने देख मुख्यमंत्री ने हंसते हुए चुटकी ली, और भई, किस दल में हो? मुख्यमंत्री ने यह बात भले ही हल्के-फुल्के अंदाज में हंसते हुए कही थी, लेकिन इसके अर्थ व्यापक थे। यह बात सुनकर चौधरी बाबूलाल जहां सकपका गए, वहीं दूसरे भाजपा नेता हंस पड़े।
दरअसल हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में चौधरी बाबूलाल के पुत्र रामेश्वर चौधरी ने फतेहपुरसीकरी संसदीय सीट से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी राज कुमार चाहर के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। चौधरी बाबूलाल ने भी चुनाव में खुलकर अपने पुत्र का साथ दिया था। पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर प्रदेश भाजपा ने जहां रामेश्वर चौधरी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, वहीं चौधरी बाबूलाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के इस घटनाक्रम को लेकर ही बाबूलाल पर चुटकी ली थी।
What's Your Reaction?