शिवरात्रि उत्सव में महिलाओं ने लगवाई मेहंदी, गाए मंगल गीत

आगरा। मंगल गीतों की मधुर ध्वनि के बीच महिलाओं ने माता गौरा को शगुन की मेहंदी अर्पित की। अमर विहार, केके नगर सिकंदरा में श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा आयोजित चार दिवसीय श्री महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत मेहंदी और संगीत का उत्सव हुआ।

Feb 25, 2025 - 18:24
 0
शिवरात्रि उत्सव में महिलाओं ने लगवाई मेहंदी, गाए मंगल गीत
अमर विहार, केके नगर सिकंदरा पर श्री महाकाल सेवा समिति के द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि के अवसर पर माता गौरा के नाम की मेहंदी लगवातीं महिला श्रद्धालु।

− श्री महाकाल सेवा समिति आयोजित कर रही है चार दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव

− अमर विहार के के नगर सिकंदरा पर सजी शिव विवाह की नगरी, कल निकलेगी शिव बरात

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राधे माता मुंगेरी वाली देवी के साथ महिलाओं ने शगुन के गीत गाते हुए मांगलिक मेहंदी अपने हाथों पर रचाकर मां पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। 

समारोह स्थल पर गौर तेरी मेहंदी में मैंने शिव का नाम देखा है ...मैंने तो रचाई मेहंदी गौरा के नाम की...जैसे मंगल गीत गूंजते रहे। सैंकड़ो महिलाओं ने भोलेनाथ को समर्पित भजनों को स्वर दिए तो हर कोई मंत्रमुग्ध होकर भक्ति में झूमने लगा। बाबा को स्नान कराकर चंदन अबीर और भभूत लगाया गया। फिर सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ों की धुन पर मंगल गीत के साथ भोले बाबा को लगी हुई मेहंदी और हल्दी लगाई। 

श्री महाकाल सेवा समिति के संस्थापक आशीष सक्सेना और अध्यक्ष अविनाश राणा ने बताया कि 26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य और दिव्या शिवजी का डोला बैंड बाजों के साथ नील फ्लोरेंस से अमर विहार के के नगर तक निकाला जाएगा। 27 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे से बाबा की खप्पर प्रसादी शुरू होगी।

श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 27 फरवरी को आस्था पैलेस भावना स्टेट के पास दोपहर 12:00 बजे से 5 निर्धन बेटियों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। 

इस मौके पर संरक्षक रक्षपाल सिंह परमार, संस्थापक आशीष सक्सेना, अध्यक्ष अविनाश राणा, महामंत्री संदीप पांडेय, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता आशीष सिंह, उपाध्यक्ष उमेश यादव डिम्पू भाई, संजीव सक्सेना, रामकुमार गौतम,नीरज वर्मा, ब्रह्म प्रकाश, दिनेश अग्रवाल, मंत्री दीपक सविता, संतोष धाकरे आदि मौजूद रहे।