जूता उद्योग पर जीएसटी 5 प्रतिशत कराने को हुंकार भरेंगे
आगरा। आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन जूता उद्योग पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कराने की मांग को लेकर हुंकार भरने जा रही है। इसी क्रम में दो सितम्बर को 11 बजे से संयुक्त जूता उद्योग महासभा का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन जयपुर हाउस स्थित श्रीराम पार्क में होगा। इसमें राष्ट्रीय स्तर की संयुक्त जूता उद्योग (शू मैटेरियल, शू मैन्युफ़ैक्चर्स एवं इकाइयां) भी भाग लेंगी। इस आयोजन में जूता उद्योग में लागू जीएसटी दरों को 12% से घटाकर 5% करने के विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर सहमति बनाने के साथ शक्ति प्रदर्शन की रणनीति भी बनेगी।
यह जानकारी देते हुए द शू फैक्टर्स फैडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा,सचिव नरेंद्र पुरुसनानी और कोषाध्यक्ष, दिलप्रीत सिंह और अजय महाजन ने संबंधित उद्यमियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।
What's Your Reaction?