निजी गर्ल्स हॉस्टल मामले में बदनाम करने पर जीएलए करा रहा एफआईआर

मथुरा। जिले में हाईवे स्थित एक प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल में वहां के पुरुष वार्डन द्वारा एक छात्रा से अभद्रता किए जाने के मामले में जीएलए विश्वविद्यालय का नाम घसीटे जाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन मुकदमा दर्ज करा रहा है।

Sep 21, 2024 - 17:40
Sep 21, 2024 - 18:16
 0  91

इस घटना के दौरान हुए हंगामे का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार भी कर चुकी है।

वायरल वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि एक कमरे के अंदर कई लड़कियां मौजूद हैं और वे लगातार चीखे जा रही हैं। लड़कियां बार बार दरवाजा खोलती हैं और पुरुष कर्मचारी दरवाजे को बंद कर देता है।

वीडियो में चीखती लड़कियों के मुंह से भैया, पुलिस को फोन करो जैसे शब्द भी सुनाई दे रहे हैं। बताया गया है कि ये लड़कियां अपनी उस साथी छात्रा के पास तक पहुंचने की कोशिश कर रही थीं जिसके साथ कथित रूप से निजी हॉस्टल का पुरुष वार्डन और उसका साथी अभद्रता कर रहे थे। इस छात्रा की चीखें सुनकर ही दूसरी छात्राएं वहां पहुंचती हैं और वार्डन उन्हें कमरे से बाहर न आने देने को बार बार दरवाजा बंद करता है।

बता दें कि लवी नामक यह गर्ल्स हॉस्टल जीएलए विश्वविद्यालय से थोड़ा आगे है। जीएलए में पढ़ने वाले बहुत से छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय के आसपास बने निजी हॉस्टलों में रहते हैं। ऐसे ही हॉस्टलों में से एक है लवी हॉस्टल, जहां यह घटना हुई। हॉस्टल वार्डन रूबी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह घटना जिस हॉस्टल में हुई उसका जीएलए विश्वविद्यालय से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है, लेकिन फिर भी कुछ शरारती तत्वों ने इस घटना के वायरल वीडियो से जीएलए विश्वविद्यालय का नाम जोड़ा दिया तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया। जीएलए विश्वविद्यालय के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ विश्वविद्यालय की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor