आगरा से किन सात शहरों में भर सकेंगे उड़ान, जानिए
आगरा। केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के प्रयास रंग लाने लगे हैं। अब आगरा से देश के सात बड़े महानगरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध होगी। भोपाल, अहमदाबाद, बंगलुरु, मुंबई, लखनऊ और जयपुर के बाद अब हैदराबाद के लिए आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से उड़ान उपलब्ध है।
सांसद निर्वाचित होने के बाद प्रो. बघेल ने शुरु किए प्रयास
वर्ष 2019 में जब प्रो. एसपी सिंह बघेल आगरा के सांसद निर्वाचित हुए तो उन्होंने सिविल एविएशन के कार्य में तेजी लाने के साथ ही आगरा से देश के उन बड़े महानगरों के लिए उडान उपलब्ध कराने के लिए प्रयास शुरु किए बतौर आगरा सांसद प्रो. बघेल ने एविएशन मिनिस्टर से लेकर मिनिस्ट्री के बड़े अधिकारियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ लगातार बैठकें और पत्राचार कर आगरा से विभिन्न शहरों के लिए उड़ान उपलब्ध कराने की कवायद शुरु की।
छह शहरों के लिए उपलब्ध है उड़ान
केंद्रीय मंत्री के प्रयास रंग लाए, पांच साल के कार्यकाल में उड़ान के माध्यम से ऐेतिहासिक ताजनगरी देश के छह बड़े महानगरों से जुड़ गयी। अब तक आगरा से भोपाल, लखनऊ, अहमदाबाद, मुंबई, जयपुर और बैंगलुरु के लिए उड़ान उपलब्ध थी।
अब आगरा से तीन दिन मिलेगी हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट
उडान के माध्यम से आगरा से जुड़ने वाला हैदराबाद सातवां शहर है। सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आगरा से हैदराबाद और हैदराबाद से आगरा के लिए फ्लाइट उलब्ध होगी। अपरान्ह एक बजकर 55 मिनट पर हैदराबाद से फ्लाइट संख्या 6 ई-6477 आगरा के लिए उडान भरेगी, जो दो घंटा दस मिनट का सफर कर चार बजकर पांच मिनट पर आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। खेरिया एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए फ्लाइट संख्या 6ई-6478 शाम 4 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरेगी, जो छह बजकर 40 मिनट पर हैदराबाद पहुंचेगी।
यात्री नहीं मिले तो फ्लाइट हो सकती है निरस्त
आगरा से फ्लाइट तो उपलब्ध हो गयी, अब इसका सुचारु रहना यात्रियों की उपलब्धता पर निर्भर करता है, अगर फ्लाइट के लिए यात्री उपलब्ध नहीं हुए तो ये उड़ान बंद भी हो सकती है।
सांसद ने कराया है कई सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव
आगरा और टूंडला से होकर गुजरने वाली शताब्दी, दूरंतो और राजधानी जैसी कई ट्रेनों का ठहराव सांसद प्रो. बघेल ने कराया है, जिससे यहां के व्यापारियों के साथ आगरा आने वाले पर्यटकों को फायदा मिला है।
What's Your Reaction?