शादी के चार दिन बाद ही छिन गईं विशाल की खुशियां, सड़क हादसे में दुल्हन की मौत
आगरा। शमसाबाद क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी राजवीर के पुत्र विशाल की जिंदगी में आई खुशियां चार दिन बाद ही छिन गईं। शादी के बाद गौने की विदाई कराकर पत्नी को बाइक से अपने गांव लौट रहा था कि रास्ते में एक सड़क हादसे में पत्नी की जान चली गई।
विगत दिवस विशाल अपनी पत्नी की गौने की विदा कराने पहुंचा था। ससुराल से पत्नी को लेकर बाइक से गांव लौट रहा था। अहीरपुरा गांव के पास अनियंत्रित कैंटर अचानक पलट गया और इसी समय यहां से गुजर रहे शंकर की बाइक इसकी चपेट में आ गई। कैंटर के नीचे दबे विशाल, उसकी पत्नी नीलम और भतीजे कार्तिक को लोगों ने जब तक बाहर निकाला, नीलम की मौत हो चुकी थी। विशाल और कार्तिक घायल हुए हैं, लेकिन दोनों की जान बच गई।