सीआरपीएफ जवान की मौत के मामले में ग्रामीणों ने रोड जाम किया

आगरा। थाना जैतपुर क्षेत्र के कन्हारपुरा गांव के सीआरपीएफ जवान गिर्राज किशोर की मौत के मामले को लेकर मृतक के परिवारीजनों और गांववासियों ने जैतपुर-उदी रोड जाम कर दिया है।

Feb 25, 2025 - 14:46
Feb 25, 2025 - 14:47
 0
सीआरपीएफ जवान की मौत के मामले में ग्रामीणों ने रोड जाम किया
जैतपुर-उदी मोड़ पर रोड पर जाम लगाते ग्रामीण।

-परिजन कर रहे शहीद का दर्जा देने और मामले की गहन जांच की मांग

-मृतक की पत्नी ने मौत के लिए सीआरपीएफ के अधिकारी को बताया जिम्मेदार

परिवारीजन यह मानने को तैयार नहीं हैं कि उनके बेटे ने आत्महत्या की है। मृतक की पत्नी नीरज ने सीआरपीएफ के ही एक अधिकारी पर ड्यूटी के दौरान पति को उत्पीड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। 

गांव वाले गिर्राज किशोर की मौत के मामले की जांच को लेकर जाम लगा रहे हैं। जाम के कारण जैतपुर-उदी रोड पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जाम लगाते लोगों को समझाकर रास्ता खुलवाने की कोशिश कर रही है। 

जाम लगाते लोग मृत जवान गिर्राज किशोर को शहीद का दर्जा देने के साथ ही मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग कर रहे हैं। खबर लिखे जाने के समय तक मार्ग पर जाम लगा हुआ था और पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रही थी।