aurguru news:ताजगंज में दो दिवसीय जन्माष्टमी मेला शुरू

आगरा। ताजगंज तुलसी चबूतरा स्थित राठौर पंचायती मंदिर पर लगे दो दिवसीय जन्माष्टमी की शुरुआत हुई। मेले का उद्घाटन सीतापुर के सांसद राकेश राठौर ने फीता काट कर किया। जन्माष्टमी पर राठौर मंदिर को विदेशी फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया।

Aug 26, 2024 - 20:20
 0  20
aurguru news:ताजगंज में दो दिवसीय जन्माष्टमी मेला शुरू

सांसद सीतापुर राकेश राठौर ने कहा कि क्षेत्रीय मेले भारतीय परंपरा और संस्कृति का हिस्सा है। त्यौहारो पर लगने वाले ऐसे आयोजन निश्चित ही त्योहार के उल्लास को बढ़ाते है। मेले में दुकान लगाने वाले मझले दुकानदार अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए ऐसे मेलों का इंतज़ार करते है।

अध्यक्ष मोहित राठौर ने बताया कि ये ऐतिहासिक मेला पिछले 18 वर्ष से निरंतर लग रहा है। यहाँ दूर दूर से आये दुकानदार और झूले वाले आते है। पूरे क्षेत्र को विद्युत लाइट और चमकीली सजावट से सजाया गया है। मंदिर पर महंत अनिल पंडित और महावीर प्रसाद ने भक्तों को माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया। मेले का समापन मंगलवार को किया जाएगा। इस अवसर पर संरक्षक राम खिलाड़ी, विजेंद्र सिंह, भगवान सिंह, प्रदीप राठौर, देवेंद्र राठौर, कमल राठौर, राकेश राठौर, जयसिंह राठौर, हरेंद्रपाल राठौर, निखिल राठौर, भूरा राठौर, मुकेश राठौर, डॉ. श्रीकृष्ण राठौर, अमरनाथ राठौर आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor