एक्सीडेंटल वाहनों को खरीद कर फर्जीवाड़ा करने में दो गिरफ्तार

आगरा। आगरा एसटीएफ और थाना सिकंदरा पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में बाईपास स्थित एक गैराज में छापा मारकर एक्सीडेंटल गाड़ियां खरीदकर चेसिस नंबर बदलकर उनकी टैंपरिंग किए जाने के फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। 

Feb 20, 2025 - 23:45
 0
एक्सीडेंटल वाहनों को खरीद कर फर्जीवाड़ा करने में दो गिरफ्तार
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आकाश और अब्दुल समद।

पुलिस ने आकाश और गैराज में डेंटिंग पेंटिंग करने वाले अब्दुल समद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि ये अभियुक्त एक्सीडेंटल वाहनों की खरीद-फरोख्त कर फर्जीवाड़ा करते थे। ये एक्सीडेंटल वाहनों को ऊंचे दामों में बेचते थे और बीमा कंपनी से टोटल क्लेम लेते थे। वाहनों के चेसिस नंबर बदलकर उनकी टैंपरिंग भी करते थे।

मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और सिकंदरा पुलिस ने बाईपास रोड स्थित गैराज पर छापेमारी की तो वहां दो टाटा सफारी भी मिलीं। पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।