वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले देशों पर ट्रम्प ने लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प ने दुनिया उन देशों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है जो वेनेजुएला से तेल खरीदते हैं।

ऐसे देशों की सूची में भारत भी है। ट्रम्प के इस फैसले का सर्वाधिक असर मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस कंपनी पर पड़ेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने इस फैसले के पीछे तर्क दिया है कि इस निर्णय के पीछे वेनेजुएला को सजा देने का उद्देश्य है। वेनेजुएला वह वह देश है जो अमेरिका में अपराधियों को भेजता है। इन अपराधियों में ट्रेन डी अरागुआ जैसे आतंकवादी संगठन भी हैं।
ट्रम्प के इस ऐलान का भारत पर बड़ा असर होगा क्योंकि वेनेजुएला द्वारा वर्ष 2024 में निर्यात किये गये कुल तेल में से आधे तेल का खऱीददार भारत था। भारत द्वारा खरीदे गये कुल तेल में से भी 90 प्रतिशत तेल रिलायंस कंपनी ने खरीदा था, इसलिए ट्रम्प के फैसले का सबसे ज्यादा असर रिलायंस कंपनी पर हो सकता है।
वेनेजुएला से भारत इसलिए कच्चा तेल खरीदता है क्योंकि वहां से उसे अन्य देशों के मुकाबले सस्ती दरों पर मिल जाता है। अब ट्रम्प प्रशासन के 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने रिलायंस समेत अन्य भारतीय कंपनियों के लिए मुश्किल खड़ी होने जा रही है। यह टैरिफ आगामी 2 अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा।