अपराधी से अपराधी की तरह करें व्यवहार- योगी

अलीगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अलीगढ़ में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें और मिशन शक्ति को प्रभावी ढंग से संचालित करें।

Aug 28, 2024 - 22:20
 0  12
अपराधी से अपराधी की तरह करें व्यवहार- योगी

सीएम योगी ने कहा कि अपराधी से अपराधी की भांति व्यवहार करते हुए जनसामान्य को सुरक्षा प्रदान की जाए। किसी भी स्तर पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई भी कानून के साथ खिलवाड़ करता है तो उसके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। 

अफसर जनप्रतिनिधियों के साथ हर माह बैठें

सीएम ने कहा कि हर माह में एक बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान ढूंढा जाए। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों, समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि बहुत सारी समस्याएं संवादहीनता से पनपती हैं, जिसे आपसी सामंजस्य एवं संवाद से ही दूर किया जा सकता है। 

प्राधिकरण कन्वेंशन सेंटर बनाए

सीएम योगी ने विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया कि शहर में उपयुक्त स्थान पर कन्वेंशन सेंटर विकसित करे। स्मार्ट सिटी के कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं मॉडल के तौर पर होने चाहिए। 

सीएम योगी ने किसानों को विद्युत, खाद, बीज एवं पानी की उपलब्धता समय से सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। 

एक जनपद-एक उत्पाद योजना को बढ़ावा देने के लिए ओडीओपी को नई तकनीक और नई डिजाइन देने के साथ ही मार्केट विकसित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना एवं तहसील स्तर पर होने वाले दिवसों में भूमि संबंधी मामले तेजी से निपटाएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor