कल महाकुम्भ का अंतिम दिन, सबसे बड़ी परीक्षा का दिन

प्रयागराज। पिछले डेढ़ माह से चले आ रहे महाकुम्भ का कल अंतिम दिन है। कल महाशिवरात्रि को होने वाले अमृत स्नान के साथ ही महाकुम्भ विराम ले लेगा। माना जा रहा है कि अंतिम दिन रिकॊर्ड संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे। योगी सरकार के समक्ष कल का दिन सबसे बड़ी चुनौती है।

Feb 25, 2025 - 22:33
 0
कल महाकुम्भ का अंतिम दिन, सबसे बड़ी परीक्षा का दिन

-महाशिवरात्रि के मौके पर आस्था की डुबकी लगाने रिकार्ड श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

-महाकुम्भ के साथ काशी विश्वनाथ और अयोध्या में भी उमड़ेगा श्रद्धालुओं का रेला

यही नहीं, कल महाशिवरात्रि के मौके पर काशी और अयोध्या में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ना है। सरकार की ओर से महाकुम्भ के साथ काशी और अयोध्या में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 

महाकुम्भ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन शुरू हुआ था और महाशिवरात्रि के मौके पर इसका समापन होने जा रहा है। महाशिवरात्रि के मौके पर स्नान करने के लिए श्रद्धालु मंगलवार से ही प्रयागराज पहुंचना शुरू हो चुके थे। आज पहुंचे तमाम श्रद्धालु तो संगम में डुबकी लगाने के बाद वापस लौट चुके हैं जबकि तमाम कल महाशिवरात्रि के दिन डुबकी लगाने के लिए महाकुम्भ मेला क्षेत्र में ही कैम्प किए हुए हैं। 

महाशिवरात्रि के मद्देनजर प्रयागराज के एंट्री प्वाइंट्स पर बनी पार्किंग में ही सारी गाड़ियों को खड़ा कराया जा रहा है। योगी सरकार ने आईजी स्तर के अधिकारियों को महाकुम्भ और आसपास के क्षेत्र में यातायात नियंत्रण में लगा दिया है। कल के लिए महाकुम्भ में अब तक के सबसे तगड़े इंतजाम किए गए हैं क्योंकि कल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।

दूसरे राज्यों से महाकुम्भ में डुबकी लगाने पहुंच रहे श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या भी पहुंच रहे हैं। तमाम श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन करने भी जा रहे हैं। कल महाकुम्भ में स्नान करने के बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या और काशी पहुंचेंगे, इसलिए इन दोनों तीर्थस्थलों पर भी भीड़ नियंत्रित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।