बहराइच में तीन भेड़िया पकड़े गए, शेष के लिए टीम कैंप कर रहीं, सीएम ने वनमंत्री को भेजा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच में ऑपरेशन भेड़िया पर नजर बनाए हुए हैं। उनके निर्देश पर वन व पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना बुधवार को बहराइच पहुंचे। वन मंत्री ने कई गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मुस्तैदी से जुटी हैं। वन विभाग सुरक्षा के लिए ड्रोन मैपिंग भी कर रहा है। साथ ही थर्मल ड्रोन से भी भेड़ियों को पकड़ने के लिए निगरानी जारी है।

Aug 28, 2024 - 19:58
 0  13
बहराइच में तीन भेड़िया पकड़े गए, शेष के लिए टीम कैंप कर रहीं, सीएम ने वनमंत्री को भेजा

बीते दिनों भेड़ियों के हमले में मृत चार लोगों के आश्रितों को जिला प्रशासन की तरफ से पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान कर दी गई है । शेष के परिजनों को जल्द ही राशि जारी की जाएगी। 

वन मंत्री उन गांवों में भी पहुंचे, जहां भेड़ियों ने आमजन पर हमला किया है। वन मंत्री ने लोगों से कहा कि टीम भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। तीन बचे भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम हरसंभव कोशिश कर रही है। 

वन मंत्री ने आमजन से अपील की कि किसी भी हाल में रात में बाहर न सोएं। बच्चों को साथ रखें। दरवाजे लॉक करके रखें।  जब तक भेड़िया न पकड़ा जाए, लाठी आदि लेकर झुंड में निकलें। वन मंत्री के साथ प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) संजय श्रीवास्तव आदि भी मौके पर मौजूद रहे।

भेड़ियों को पकड़ने के लिए 16 टीमें तैनात की गई हैं। यहां जिला स्तर के 12 अधिकारी भी कैंप कर रहे हैं। भेड़िया पकड़े जाने तक अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह यहां कैंप करती रहेंगी। 

भेड़ियों को ट्रैंकुलाइज करने के लिए दो डॉक्टर भी पहुंचे
चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डेन से भेड़ियों को ट्रैंकुलाइज करने की अनुमति मिल गई है। इसके लिए दो डॉक्टर भी बहराइच में टीम के साथ जुटे हैं। 

जिन घरों में दरवाजे नहीं, वहां लगवाए जा रहे दरवाजे 
मंत्री की बैठक में जिलाधिकारी की ओर से बताया गया कि जिन घरों में दरवाजे नहीं हैं, वहां विभिन्न फंड के जरिए दरवाजे लगवाए जा रहे हैं। इसके लिए सीएसआर समेत अन्य फंड से पैसा दिया जा रहा है। गांवों में रात्रि गश्त किया जा रहा है। वहीं आमजन व महिलाओं को जागरूक करने के लिए आशा वर्कर्स की भी ड्यूटी लगाई गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow