डीएम रेजिडेंस की दीवारों का ये हाल तो दूसरी सरकारी इमारतों का भगवान ही मालिक
आगरा। जिलाधिकारी आवास की एक दीवार गिरने से यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि डीएम रेजिडेंस का यह हाल है तो दूसरी सरकारी इमारतों की मेंटिनेंस का क्या हाल होगा।
कल शाम अछनेरा थाने की कुकथला पुलिस चौकी की छत गिरी थी जिसमें चौकी इंचार्ज समेत चार लोग घायल हो गए थे। 24 घंटे के अंदर जिलाधिकारी आवास के पिछले हिस्से की दीवार मोहनपुरा बस्ती में जा गिरी। इस घटना में भी चार लोगों के घायल होने की सूचना है।
जिलाधिकारी आवास ब्रिटिश पीरियड की इमारत है। इन इमारतों के रखरखाव की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के पास है। जिले के सबसे बड़े अधिकारी हैं डीएम। ऐसे में उम्मीद की जाती है कि कम से कम डीएम आवास के रखरखाव में तो किसी तरह की लापरवाही नहीं होती होगी, लेकिन आज के हादसे के बाद यह बताने की जरूरत नहीं है कि पीडब्ल्यूडी ने अपने दायित्व को सही से नहीं निभाया।
कलेक्टरेट कंपाउंड, जज कंपाउंड, पुलिस लाइन सहित कई अन्य आवासीय सरकारी इमारतों की जर्जर अवस्था भी किसी से छिपी नहीं है। समय समय पर हादसे होते रहे हैं, लेकिन फिर भी ऐसा तंत्र नहीं बन पाया है कि समय रहते इन इमारतों को दुरुस्त कर लिया जाए।
अधिकारियों के आवासों की तो यदा कदा मरम्मत हो जाया करती है, लेकिन कर्मचारियों के आवास तो भगवान भरोसे ही हैं।
What's Your Reaction?