रिश्ते हुए शर्मसार, रिश्तेदार ही बेटी को कर रहा था ब्लैकमेल

आगरा। थाना सिकंदरा के अंतर्गत रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। कलयुगी रिश्तेदार जब करतूत उजागर हुई तो वह फरार हो गया। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में है।

Aug 31, 2024 - 12:06
Aug 31, 2024 - 13:52
 0
रिश्ते हुए शर्मसार,  रिश्तेदार ही बेटी  को कर रहा था ब्लैकमेल


 
सिकंदरा निवासी हरेंद्र( काल्पनिक नाम) ने पुलिस में शिकायत की है कि उसके घर पर भरतपुर चिकसाना निवासी अमरजीत पुत्र रामवीर का आना-जाना था। अमरजीत उसकी पुत्र वधू के मामा का बेटा है। रिश्तेदार होने के नाते उन्होंने उसके आने पर कभी रोकटोक नहीं की। 
अमरजीत कलयुगी रिश्तेदार निकला । उसने उनकी बेटी को बहला फुसला कर अपने जाल में फंसा लिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। उसने बेटी को ब्लैकमेल करने की नीयत से उसका अश्लील फोटो व वीडियो भी बना लिया। 
धीरे-धीरे वह बेटी को वीडियो और फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। बेटी को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने बेटी से गहने व घर में रखे रुपये भी मंगा लिए। 
आए दिन होने वाली ब्लैकमेलिंग से आजिज बेटी के व्यवहार में परिवर्तन आने लगा तो उन्हें शक हुआ। बेटी को विश्वास में लेकर जब उन्होंने जानकारी की तो पूरा खेल उजागर हुआ। 
हरेंद्र नें अपने रिश्तेदारों के साथ जाकर अमरजीत के घरवालों को इस कुकृत्य की जानकारी दी तो उसने बेटी का वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने से बेटी को गहरा सदमा लगा है और व डिप्रेशन की शिकार हो गई है। घरवालों से शिकायत करने पर अमरजीत फरार हो गया। सिकंदरा पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow