वृंदावन में व्यापारियों के भारी विरोध ने रोके महाबली के कदम
वृंदावन। ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के साथ भीड़ नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर आज नगर निगम प्रशासन द्वारा पुलिस के सहयोग से मंदिर के आसपास के इलाके में शुरू किए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान को व्यापारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध के चलते अभियान को बीच में ही रोकना पड़ा।
ग़ौरतलब है कि प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बाद एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन से उनके द्वारा किए जा रहे इंतजामात पर रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधार्थ आसपास के इलाके में भीड़ नियंत्रण के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाने के लिए 81 स्थान चिन्हित करते हुए सूची न्यायालय के समक्ष पेश की थी।
आगामी 18 नवंबर को जिला प्रशासन को अग्रिम रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। इससे पहले ही जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम को अन्य अतिक्रमण चिन्हित करने के आदेश दिए गए थे। इस पर नगर निगम के निर्माण विभाग ने 206 अतिक्रमण चिन्हित किए हैं। जिन्हें हटाने के लिए सोमवार को नगर निगम के अपर आयुक्त सीपी पाठक,उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह टीम के साथ बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में पहुंचे।जहां विद्यापीठ चौराहे से अभियान शुरू किया गया।
कार्यवाही शुरू होते ही बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी और क्षेत्रीय वाशिंदे विरोध में खड़े हो गए।उनका आरोप है कि प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा अभी कार्तिक मास में अनेक पर्व होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। काफी देर की जद्दोजहद के बाद अभियान को अगली तिथि तक टाल दिया गया है।
What's Your Reaction?