रिहायशी इलाके में घुसे मगरमच्छ का सफलतापूर्वक रेस्क्यू
आगरा। फिरोजाबाद जिले के जसराना रेंज में पानी से भरे गड्ढे से लगभग पांच फुट लंबे मगरमच्छ को बचाया गया। वाइल्डलाइफ एसओएस और वन विभाग ने इसके लिए संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
-वाइल्डलाइफ एसओएस और वन विभाग ने संयुक्त बचाव अभियान चलाकर गड्ढे से निकाला
यह घटना तब सामने आई जब मगरमच्छ शहरी बस्ती में घुस, पानी से भरे गड्ढे में आ गया। चिंतित ग्रामीणों ने तुरंत निकटतम वन विभाग को सतर्क किया, जिन्होंने सहायता के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस की आपातकालीन हेल्पलाइन (+91 9917109666) पर सहायता हेतु सूचना प्रदान की।
वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट की तीन सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का आकलन करने के बाद, उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया। करीब पांच फुट लंबे मगरमच्छ को एक घंटे के कठिन ऑपरेशन के बाद सावधानी से निकाला गया। मगरमच्छ को स्वस्थ पाए जाने के उपरांत उसके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया गया।
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण, जसराना के रेंज वन अधिकारी, आशीष कुमार, वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी ने मगरमच्छ के सफल रेस्क्यू पर संतोष जताया है।
What's Your Reaction?