शिल्पग्राम पार्किंग में ऐसा कुछ हुआ कि आगरा की छवि पर बट्टा लग गया

आगरा। ताजमहल देखने आए दिल्ली के एक परिवार के साथ ऐसा कुछ हुआ कि आगरा की छवि पर बट्टा लग गया। ताजमहल की शिल्पग्राम पार्किंग में कार खड़ी करने के बाद ताजमहल देखने गए इस परिवार ने वापस लौटकर देखा कि उनकी कार का शीशा टूट चुका था। गाड़ी के अंदर रखे आभूषण, नकदी व अन्य कीमती सामान गायब था।

Aug 28, 2024 - 14:17
 0  30
शिल्पग्राम पार्किंग में ऐसा कुछ हुआ कि आगरा की छवि पर बट्टा लग गया

मयूर विहार, दिल्ली के शिशिर कुमार परिवार के साथ ताजमहल देखने आगरा आए थे। इस परिवार ने शिल्पग्राम पार्किंग में गाड़ी खड़ी की और गोल्फ कार्ट में बैठकर ताजमहल देखने चले गए। ताज देखकर पार्किंग में लौटने पर शिशिर कुमार ने देखा कि उनकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था। उन्होंने कार में अंदर झांका तो होश उड़ गए, क्योंकि कार में रखा सारा कीमती सामान गायब था। 

ताजमहल में बहुत सी चीजों ले जाने पर पाबंदी है, इसलिए यह परिवार अपने 15 ग्राम वजनी स्वर्ण आभूषण, ढाई हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और आईपैड आदि कीमती सामान एक बैग में गाड़ी के अंदर ही रख गया था। शिशिर कुमार की गाड़ी का नंबर डीएल7जी 3752 (टाटा नेक्शन ईवी) है। शिशिर कुमार ने थाना ताजगंज में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। 

सवाल यह है कि जब पार्किंग में ठेकेदार के कर्मचारी रहते हैं तो फिर यह वारदात कैसे हो गई। कैसे कर्मचारियों की मौजूदगी के बाद भी कोई व्यक्ति कार तक पहुंच गया और शीशा तोड़कर कीमती सामान ले उड़ा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow