स्मार्ट हेल्थ सेंटर ने शुरू की पार्षद जन स्वास्थ्य योजना

आगरा। नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी हेल्थ सेंटर द्वारा पार्षद जन स्वास्थ्य योजना शुरू की गई है। नगर निगम सभागार में मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर 50 पार्षदों के खून की जांच की गई।

Aug 31, 2024 - 20:53
 0  4
स्मार्ट हेल्थ सेंटर ने शुरू की पार्षद जन स्वास्थ्य योजना

आगरा का स्मार्ट हेल्थ सेंटर देश का पहला ऐसा केंद्र है जिसने इस तरह की योजना शुरू की है। मेयर ने योजना को सराहा और लोगों से अपील कि वे इसका लाभ उठाने की अपील की। 

स्मार्ट हेल्थ सेंटर के निदेशक आलोक द्विवेदी ने बताया कि योजना के तहत नगर निगम सीमा के सभी 100 पार्षदों को स्कीम के साथ जोड़ा गया है। सभी पार्षदों को 50-50 कूपन भी दिए जा रहे हैं। इस कूपन से शहरवासी विभिन्न जांचों में 70 प्रतिशत तक की छूट का लाभ ले सकते हैं। द्विवेदी ने पार्षदों को याेजना के संबंध में जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि आगरा में नगर निगम हेल्थ सेंटर में आधुनिक पैथोलॉजी का संचालन किया जा रहा है। शहर के 4 सेंटर्स आगरा नगर निगम, एमजी रोड, सेंट्रल पार्क आवास विकास कॉलोनी, हनुमान मंदिर चौराहा के पास खंदारी और डॉ. प्रूथी के सामने, गधापाड़ा कलेक्शन सेंटर पर मरीज के ब्लड एवं यूरिन की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं।

इस दौरान सभागार में शरद चौहान, भरत शर्मा, हेमंत प्रजापति, राकेश कनौजिया, राकेश जैन, प्रकाश केशवानी, जरीना बेगम, अमित दिवाकर, रिषभ गुप्ता, पूजा बंसल सहित 50 से अधिक पार्षद उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow