aurguru news: दिन भर नंदलाला के जयकारों के गूंजता रहा श्रीजगन्नाथ मंदिर
आगरा। जगमग रोशनी से सजे और फूलों से महकते श्रीजगन्नाथ मंदिर में आज दिन भर नंदलाला के जयकारे गूंज रहे थे। रेशम के धागे से कढ़ाई वाली पीत पोशाक में श्रंगारित श्रीजगन्नाथ जी, बहन सुभद्रा और बाई बलराम थे तो गोपी ड्रेस और धोती कुर्ता में सजे-धजे भक्तजन।
फूलों के साथ विभिन्न मेवा से भगवान का मंदिर सजाया गया था। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर आज कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) में कुछ ऐसा ही भक्तिमय दृष्य नजर आ रहा था।
प्रातः मंगला आरती के साथ प्रारम्भ हुए श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में रात को पंच औषिध, पंचगव्य व पंचामृत से श्रीकृष्ण का राधा संग वेदोच्चारण के साथ इस्कॉन के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु द्वारा अभिषेक किया गया। अभिषेक से पूर्व मंदिर परिसर से उन्हें पालकी में बैठाकर कीर्तन करते हुए पंडाल तक लाया गया। वहीं रात्रि अभिषेक से पूर्व मंदिर परिसर में 1011 कलशों से भक्तों को भी राधाकृष्ण का अभिषेक करने का अवसर प्राप्त हुआ।
श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव पर सभी भक्तजन सजधज कर पहुंचे। महिलाएं गोपी ड्रेस और पुरुष धोती व पाजामा कुर्ता के ड्रेस कोड में पहुंचे। गीत गोविन्द व दशावतार श्लोकों पर झांझ, मंजीरे और मृदंग के संगीत पर हर भक्त श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबा नजर आया। इस अवसर पर भक्तों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। अभिषेक के उपरान्त रात 12 बजे श्रीहरि का अलौकिक श्रंगार कर महाआरती का आयोजन किया गया। 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मंदिर परिसर में नन्दोत्सव व श्रील प्रभुपाद 128वां व्यास पूजा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर शैलेन्द्र अग्रवाल, कामता प्रसाद अग्रवाल, राहुल बंसल, सुनील मनचंदा, सुशील अग्रवाल, संजीव बंसल, संजय कुकरेजा, राजेश उपाध्याय, ओमप्रकाश अग्रवाल, शैलेश बंसल, राजीव मल्होत्रा, शाश्वत नन्दलाल, सूरज, विकास बंसल आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?