विधान सभा में सपा विधायकों का हंगामा, नारेबाजी की और धरने पर बैठे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा में आज उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की एक टिप्पणी को लेकर भारी हंगामा हो गया।

Feb 24, 2025 - 12:47
 0
विधान सभा में सपा विधायकों का हंगामा, नारेबाजी की और धरने पर बैठे

समाजवादी पार्टी के विधायकों ने बृजेश पाठक के खिलाफ सदन में ही नारेबाजी शुरू कर दी और धरने पर बैठ गए। हंगामा इतना बढ़ा कि स्पीकर को सपा विधायकों को सदन से बाहर जाने के लिए कहना पड़ा।

सदन में हंगामे की यह स्थिति तब बनी जब डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सपा विधायक समर पाल सिंह के एक सवाल का जवाब दे रहे थे। इसी बीच डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि ये उस पार्टी के विधायक हैं जिनके नेता (मुलायम सिंह यादव) कहा करते थे कि लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है। 

डिप्टी सीएम के इतना कहते ही सपा के विधायक अपनी सीटो पर खड़े होकर हंगामा करने लगे। सपा के सभी विधायकों सदन में नारेबाजी करने लगे। यहां तक कि सपा विधायक सदन में ही धरने पर बैठ गए। स्पीकर बार-बार इन विधायकों से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। इस पर स्पीकर को कहना पड़ा कि सपा विधायक सदन से बाहर चले जाएं।