क्राइस्ट द किंग में पिटाई से आक्रोशित छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, फ़ादर ने आरोप नकारा 

टूंडला। क्राइस्ट द किंग इण्टर कालेज  के छात्रों ने प्रिंसिपल पर पीटने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंचे छात्रों के परिजनों ने फादर से मिलने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। इस पर हंगामा और बढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर बड़ी मुश्किल से आक्रोशित परिजनों और छात्रों को शांत कराया।

Dec 11, 2024 - 12:15
 0
क्राइस्ट द किंग में पिटाई से आक्रोशित छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, फ़ादर ने आरोप नकारा 
टूंडला के क्राइस्ट द किंग इंटर कॊलेज में हंगामा करते छात्र।

नगर के गांधीपुरम कॉलोनी निवासी कौशल ने बताया कि वह टूंडला नगर के क्राइस्ट द किंग इंटर कालेज  में कक्षा 12 का छात्र है। सोमवार शाम को वह अपने मित्र हिमांशु कुमार के साथ विद्यालय में आया था। उसी दौरान चौकीदार ने उन्हें अंदर घुसने से मना कर दिया। उसके बाद दोनों वापस घर लौट गए। दूसरे दिन मंगलवार दोपहर एक बजे दोनों छात्रों को फादर पीटर पारखे ने अपने कक्ष में बुलाया और डंडे से उनकी पिटाई कर दी। जिससे एक छात्र के पैर में सूजन आ गई है। 

फादर पीटर द्वारा पिटाई की जानकारी मिलते ही छात्रों के परिजन भी विद्यालय पहुंच गए। उन्होंने फादर से मिलने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें फादर से नहीं मिलने दिया। इसी को लेकर गुस्साए छात्र एवं अभिभावकों के साथ अन्य छात्रों ने भी विद्यालय गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख चौकीदार ने विद्यालय का अंदर से ताला लगा दिया।

हंगामे की सूचना पर एफएच चौकी इंचार्ज आदेश कुमार पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर  पहुंच गए। उन्होंने हंगामा कर रहे परिजनों को लिखित में शिकायत देने की बात कहते हुए मामला शांत कराया। 

इस संबंध में फादर पीटर का कहना है कि छात्रों का आरोप निराधार है। कुछ छात्रों द्वारा प्रोजेक्ट कार्य समय पर न देने पर उनके अभिभावकों को बुलाया गया था। बातचीत के बाद उन छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए कहा गया। किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने से रोका नहीं गया है। किसी भी बच्चे का अहित न हो, इसलिए उन्हें प्रोजेक्ट फाइल जमा करने के लिए कहा गया था। इसके बाद भी अभिभावकों एवं छात्रों द्वारा जो आरोप लगाया गया है, वह एकदम असत्य और निराधार है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor