लखनऊ बिल्डिंग हादसे में राहत-बचाव कार्य जारी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार की शाम गिरी तीन मंजिला इमारत में बचाव और राहत का काम आज सुबह तक जारी था। मलबे में दबे 30 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
लखनऊ। महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर में बीती शाम तीन मंजिला इमारत गिरने से हुए हादसे में राहत और बचाव का कार्य रविवार सुबह तक जारी था। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। मलबे में दबे 30 लोगों को निकालकर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जिस तीन मंजिला इमारत के ढहने से यह हादसा हुआ, वह बहुत पुरानी और जर्जर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार इसमें दवा का गोदाम था। जिस समय इमारत ढही, उस समय बारिश हो रही थी। इमारत ढहने से कोहराम मच गया। आनन फानन में प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीमों ने राहत और बचाव का कार्य शुरू किया। बाद में एनडीआरएफ की टीम भी इस अभियान में जुट गई। नगर निगम और विकास प्राधिकरण की टीमें भी मौके पर बचाव और राहत के काम में सहयोग का कर रही हैं।
What's Your Reaction?