aurguru news मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर को गोली से उड़ाया
बुलन्दशहर। सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले प्रॉपर्टी डीलर यामीन की बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने संदेह जताया है कि यह हत्या प्रापर्टी विवाद को लेकर की गई हो सकती है। यामीन पुत्र अकबर हर रोज की तरह आज सुबह साइकिलिंग के लिए निकले थे। गुलावठी रोड पर इदरीस कालोनी के पास सामने से एक बाइक पर आए दो लोगों में से एक ने यामीन पर गोलियों की बौछार कर दी। यामीन मौके पर ही गिर पड़े। मौके पर पहुंचे लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने फोरेसिंक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सूचना मिलने के बाद यामीन के परिवार में कोहराम मच गया था।