ओमान से भारत को बड़े प्रोजेक्ट दिलाएंगे प्रो. राणा, कल लेंगे ट्रेड कमिश्नर की शपथ
लगातार आगरा को गौरव दिला रहे प्रमुश शिक्षाविद एवं पर्यावरणविद प्रो. केएस राणा ओमान के ट्रेड कमिश्नर के रूप में गुरुवार को दिल्ली में शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। प्रो. राणा की कोशिश रहेगी कि वे ओमान से भारत को कुछ बड़े प्रोजेक्ट दिलाएं।
आगरा। ओमान के ट्रेड कमिश्नर नियुक्त किए गए शिक्षाविद् एव॔ अन्तरराष्ट्रीय पर्यावरणविद डा. केएस राणा का प्रयास रहेगा कि वे ओमान से भारत के लिए कुछ बड़े प्रोजेक्ट लाएं। इसके लिए वे जल्द भारत के उद्यमियों और व्यापारियों से भी बातचीत करेंगे। प्रो. राना 20 सितम्बर को आगरा आ रहे हैं। वे यहां के भी उद्यमियों से बात करेंगे।
प्रो. केएस राणा ने औरगुरु को यह जानकारी दी। बता दें कि डा. राणा ओमान के लिए ट्रेड के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी खास तौर पर सेवाएं देंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि ओमान के ट्रेड कमिश्नर का मुख्यालय ओमान में ही होता है, क्योंकि ट्रेड कमिश्रनर को दुनिया भर के देशों से सम्पर्क में रहना होता है। लेकिन ओमान सुल्तान ने डा. राणा का मुख्यालय नई दिल्ली स्थित ओमान दूतावास को बनाया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इसके लिए अनुमति दे दी है।
प्रो. राणा गुरुवार (12 सितंबर) को दिल्ली स्थित निर्यात भवन में शपथ ग्रहण करेंगे। ओमान सल्तनत के भारत स्थित राजदूत एचई इस्सासालेह अब्दुल्ला अल शिवानी उन्हें शपथ ग्रहण कराएंगे। प्रो. राणा जल्द ओमान जाकर वहां के सुल्तान से भी भेंट करेंगे। डा. राणा एक ऐसे देश के ट्रेड कमिश्नर नियुक्त हुए हैं जो आर्थिक रूप से बहुत सम्पन्न है। ओमान की करेंसी भारत में 218 रुपये के बराबर है जबकि डालर के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है। इस लिहाज से देखा जाए तो डा. राणा की इस पद पर नियुक्ति भारत और ओमान के बीच ट्रेड को बढ़ाने का एक अच्छा अवसर साबित होगी।
डा. राणा की नियुक्त का पत्र इण्डिया-जीसीसी काउन्सिल (गल्फ कोआपरेशन काउन्सिल) अरब लीग के चेयरमैन साल अल दब्बघ ने जारी किया है। डा. राना इस समय प्रौद्योगिकी विवि जयपुर के कुलपति हैं। इसके अलावा वे नालंदा, कुमायूं समेत कुल छह विश्वविद्यालयों के कुलपति रह चुके हैं। आगरा विवि के आगरा कालेज में प्रोफेसर रहे डा. केएस राणा केंद्रीय पर्यावरण, वन विभाग मंत्रालय में एक कमेटी चेयरमैन के साथ ही केंद्रीय न्याय एवं सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय के सलाहकार भी हैं।
प्रो. राणा के निकट सहयोगी कप्तान सिंह चाहर ने ने बताया कि डा. राणा ने आगरा को एक और गौरव दिलाया है। उनके भतीजे उद्घोष राणा, यशपाल राणा, प्रमुख समाजसेवी जगत सिंह फौजदार, हाकिम सिंह सोलंकी, महेंद्र रावत, अंशुल राणा, ज़ैद ख़ान, अवधेश कटारा, वीरेंद्र सिंह छोंकर समेत तमाम अन्य लोग इस उपलब्धि से हर्षित हैं।
What's Your Reaction?