प्रकाश पर्वः रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया गुरुद्वारा गुरु का ताल, वन वे रहेगी एंट्री
आगरा। गुरुद्वारा गुरु का ताल पर प्रकाश पर्व कल धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरुद्वारे को विद्युत की रोशनी से सजाया जा चुका है। गुरु पर्व पर इस गुरुद्वारे में प्रतिवर्ष सवा लाख से अधिक श्रद्धालु लंगर प्रसाद ग्रहण करते हैं।
गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा गुरु का ताल में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बहुत ही सुंदर व आकर्षक सजावट की गई है। गुरुद्वारा की पूरी इमारत को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। झिलमिल करती झालर यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत ही आनंदित व आकर्षित कर रही हैं। इन सुंदर झालरों के बीच आकर्षक फूल पत्तियां के आकार की भी सजावट की गई है। बीच में बनी एक ओंकार व खंडे की जगमगाती आकृतियां खालसा पंथ का संदेश सभी को देती नजर आ रही हैं।
मुख्य इमारत के साथ-साथ सात मंजिला मंजी साहिब की इमारत को भी बहुत ही सुंदर रोशनियों से सजाया गया है। मंजी साहिब की ओर जाने वाले रास्ते को रंग बिरंगी झालरों से एक गुफा का रूप दिया गया है। इन रंग बिरंगी झालरों के बीच से होते हुए मंजी साहिब गुरुद्वारा तक जाना संगत के लिए एक सुंदर अनुभव से कम नहीं है।
वहीं गुरुद्वारा के सामने बने बगीचों में लगे पेड़ पौधों पर डाली गई झालर बहुत ही सुंदर लगते हुए हर किसी को आनंदित कर रही है। गुरुद्वारे में आने वाले ही नहीं बल्कि हाईवे से गुजरने वाले लोग भी गुरुद्वारे की एक झलक देखे ही टकटकी निगाहों से इसे देखने को मजबूर हो रहे हैं और अपने मोबाइल के कैमरे से इस सुंदर दृश्य को कैद करते हुए नजर आ रहे हैं।
जहां गुरुद्वारा परिसर को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है तो वहीं दरबार साहिब के अंदर फूल पत्तियों से बहुत ही सुंदर सजावट की गई है। रंग-बिरंगे सुगंधित फूलमालाओं से पूरे दरबार साहिब को फूल बंगले की तरह सजाया गया है जहां इस आकर्षक सजावट के बीच जाकर गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेकना संगत को बहुत ही अच्छा अनुभव करता है।
सवा लाख लोग सुबह से देर रात तक ग्रहण करेंगे लंगर
लंगर की व्यवस्था इस वर्ष गुरुद्वारा परिसर में बने विशाल भाई नंदलाल दीवान हॉल में की गई है, जहां 4000 से अधिक श्रद्धालु एक साथ पंक्ति में बैठकर लंगर ग्रहण कर सकते हैं। गुरुद्वारा गुरु का ताल में आने वाले जनसैलाब को देखते हुए लंगर की भी विशेष व्यवस्था की गई है।
लंगर की व्यवस्था संभाल रहे बाबा अमरीक सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए सेवादार बहुत ही आदर सत्कार के साथ लंगर तैयार करते हैं। इस बार मुख्य रूप से पकोड़ों वाली कड़ी, चावल, उड़द चने की मिक्स दाल,छोले, आलू मटर की सब्जी, मालपुआ, पूरियां व रोटी आदि तैयार किया जा रहे हैं।
मालपुआ पूरी और रोटी के लिए कुल मिलाकर 50 क्विंटल आटा मंगाया गया है। संगत में मिष्ठान वितरण के लिए विशेष रूप से 40 क्विंटल बूंदी तैयार कराई जा रही है। मालपुआ व मिष्ठान आदि तैयार करने के लिए 75 क्विंटल चीनी की खपत आएगी। बाबा अमरीक सिंह जी ने बताया कि लंगर तैयार करने के लिए 60 से अधिक सेवादारों की टीम तैयार है, जिनमें 10 मुख्य लांगरी है जो इन व्यंजनों को तैयार करेंगे।
प्रातः 3:00 बजे से गुरुद्वारे की यह मुख्य टीम लंगर तैयार करना शुरू कर देगी, जो सुबह 7:00 बजे से आने वाली संगत में वितरण किया जाएगा। इसके साथ-साथ लगातार विभिन्न व्यंजन और तैयार होते रहेंगे जिससे कि लंगर में किसी तरह की कोई रुकावट ना आए।
इसके अलावा संगत को देखते हुए विभिन्न संस्थाओं की ओर से खाने पीने के विभिन्न व्यंजनों के स्टाल भी लगाए जा रहे हैं। लंगर की आरंभता दीवान हॉल में प्रातः 8:00 बजे से हो जाएगी, जो रात्रि 1:00 बजे तक निरंतर जारी रहेगी। लंगर वितरण के लिए जत्थेदार बाबा पाल सिंह सितार गंज, भाई मंज सेवा सोसाइटी,जत्थेदार बाबा अमर सिंह बंडा भाई सिकंदर सिंह पंजाब, जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह, जत्थेदार लाभ सिंह भारी संख्या में संगत के साथ आ रहे हैं।
वन वे रहेगी गुरुद्वारे में एंट्री
गुरुद्वारा गुरु का ताल में इस वर्ष पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है। मीडिया प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि वर्ष गुरुद्वारा ने अपनी पार्किंग को काफी बड़ा किया है। पूर्व की तरह मुख्य द्वार से ही गुरुद्वारे में वाहनों का आना-जाना रहता था। इसकी वजह से श्रद्धालुओं को होने वाली दिक्कत के लिए इस बार वाहनों की एंट्री वन वे रहेगी।
यानी गुरुद्वारे में आने वाले सभी वाहन मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे। चार पहिया वाहन दाएं बनी पार्किंग के लिए मुड़ जाएंगे, जबकि दो पहिया वाहन बाई ओर पार्क किए जाएंगे। चार पहिया वाहन दाई ओर बनी पार्किंग में बने निकास द्वारा से ही बाहर जाएंगे। वाहनों की आवाजाही के लिए सेवादारों की एक अलग टीम तैयार की गई है जो सभी वाहनों को व्यवस्थित रूप से लगवाएगी जिससे यहां जाम की स्थिति ना हो और श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।
What's Your Reaction?