जहां होना है रामलीला महोत्सव वहां तो अभी सब अस्त—व्यस्त, बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के आने का मतलब कम भीड़ नहीं, पढें चिंतित ग्राम वासियों ने क्या मांग की

आगरा। शहर से कुछ किमी दूर शमसाबाद तोड़ पर है गढ़ी ईश्वरा, (दिगनेर) गांव। यहां हर वर्ष श्रीमनःकामेश्वर रामलीला महोत्सव का आयोजन किया होता है। इस वर्ष यह आयोजन 3 से 13 अक्टूबर के मध्य होना है। बगेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को इस महोत्सव में आमंत्रित किया गया है।

Aug 29, 2024 - 18:56
 0  147
जहां होना है रामलीला महोत्सव वहां तो अभी सब अस्त—व्यस्त, बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के आने का मतलब कम भीड़ नहीं, पढें चिंतित ग्राम वासियों ने क्या मांग की

बाबा बागेश्वर का मतलब भारी भीड़। इस लिहाज से व्यवस्थाएं भी व्यापक होंगी। पर इस गांव में तो सब कुछ अस्त व्यस्त है। ग्रामीणों ने एक बैठक कर सब कुछ दुरुस्त करने के लिए आवाज उठाई है।

गुरुवार को हुई सभा में कहा गया कि गांव में टूटी सड़क, झूलते बिजली के तार और अन्य व्यवस्थाओं में सुधार के बगैर यह आयोजन कैसे होगा। 

श्रीमनःकामेश्वर ग्रामीण संस्थान में हुई बैठक में महंत योगेश पुरी ने बताया कि शारदीय नवरात्र के अवसर पर 3 से 13 अक्टूबर तक श्रीमनःकामेश्वर रामलीला महोत्सव होगा। श्रीमनःकामेश्वर बाल विद्यालय पर रामलीला मंचन होगा।

 8 अक्टूबर को पूरे क्षेत्र में राम बरात निकाली जाएगी। इस बार प्रत्येक गांव को एक-एक झांकी शामिल होगी। की सजाने की जिम्मेदारी दी गयी है। 

मंदिर मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने कहा कि वर्षों से महोत्सव हो रहा है किंतु अब तक इसे प्रशासन अनदेखा ही किया है। आस्था के कारण लोग रामबरात में कई किमी पैदल नंगे पांव चलते हैं, टूटी सड़कें उनकी राह में बाधा बनते हैं।  
उन्होंने प्रशासन से अपील की कि आयोजन सुव्यवस्थित हो सके, इसके लिए स्थानीय व्यवस्थाएं सुधारे और सड़क, बिजली के तार आदि की समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करे। 

पूर्व विधायक कालीचरण सुमन,  प्रधान हरेन्द्र सिंह ने विकास कार्य कराने की मांग उठाई।
बैठक का संचालन सचिन तोमर ने किया। अध्यक्षता काली चरण भगत ने की। 

धीरेंद्र शास्त्री को लाने का है प्रयास
श्रीमनः कामेश्वर रामलीला में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को आमंत्रित किया गया है। राम बरात में उनकी सहभागिता संभवतः रहेगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor