बगैर कोई मैच जीते पाकिस्तान चैंपियंस ट्राफी से बाहर

रावलपिंडी। चैंपियंस ट्राफी में मेजबान पाकिस्तान बगैर कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। रावलपिंडी में आज लगातार दूसरी बार बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया।

Feb 27, 2025 - 17:34
 0
बगैर कोई मैच जीते पाकिस्तान चैंपियंस ट्राफी से बाहर

रावलपिंडी में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो सका

इसी के साथ मेजबान पाकिस्तान बगैर किसी जीत के इस प्रतियोगिता से बाहर हो गया। 

पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश की टीम भी इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई। आज रावलपिंडी के स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला होना था। पाकिस्तान आज के मैच से उम्मीदें पाले हुए था कि कम से कम एक मैच तो जीत जाएगा, लेकिन मौसम ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। बारिश की वजह से यह मैच रद्द करना पड़ा। 

बता दें कि चैंपियंस ट्राफी में पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड और दूसरे मैच में भारत ने हराया था। इसी प्रकार बांग्लादेश की टीम को पहले मैच में भारत और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने शिकस्त दी थी। इस प्रकार ये दोनों ही टीमें कोई मैच नहीं जीत पाईं।