पाक एयरस्पेस में 46 मिनट रहा पीएम मोदी का विमान, पाक मीडिया में चर्चा
इस्लामाबाद। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया था। पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज ने उड्डयन विभाग के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।
पाकिस्तान नागरिक उड्डयन विभाग से जुड़े सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पोलैंड से नई दिल्ली जा रहा विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा था। सूत्रों ने बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री का विमान चितराल के रास्ते पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआऔर इस्लामाबाद और लाहौर के ऊपर से गुजरा।
पीएम मोदी के विमान ने सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया। यह 46 मिनट तक पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में रहा और 11:01 बजे बाहर चला गया। सूत्रों का कहना है कि भारत के अमृतसर हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले इस्लामाबाद और लाहौर के हवाई नियंत्रण क्षेत्रों से गुजरा।
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, भारत के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने के दौरान सद्भावना संदेश देने की परंपरा नहीं निभाई, जिसने दोनों देशों के बीच तनाव की चर्चा को जन्म दिया है। डॉन ने एविएशन इंडस्ट्री के एक सूत्र के हवाले से बताया कि संद्भावना संदेश देना एक परंपरा है, न कि कोई मजबूरी। इसके अलावा नरेंद्र मोदी को इसके चलते भारत में आलोचकों से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
What's Your Reaction?