डेढ़ कुंटल पॉलीथिन जब्त, 29 हजार का जुर्माना
आगरा। सिंगिल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी है। बुधवार को प्रवर्तन दल ने नूरी दरवाजा स्थित एक गोदाम पर छापामार कर 170 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की। गोदाम स्वामी पर 29 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
सरकार ने सिंगिल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है। सरकार के आदेशों के क्रम में नगर निगम लगातार प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को नगर निगम प्रवर्तन दल को जानकारी मिली थी कि थाना एमएम गेट स्थित नूरी दरवाजा घटिया स्थित एक गोदाम से पॉलीथिन का कारोबार किया जा रहा है।
जानकारी पर प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता के नेतृत्व में प्रवर्तनदल ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक कुंतल सत्तर किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की। गोदाम स्वामी विपुल अग्रवाल पर प्रतिबंधित पॉलीथिन का कारोबार करने के लिए पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं दूसरी ओर पास ही स्थित एक और दुकान पर प्रतिबंधित पॉलीथिन पाये जाने पर चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। प्रवर्तन दल जब्त की गई पॉलीथिन को अपने साथ नगर निगम ले आया है। इसे नष्ट करने के लिए नगर निगम से अनुबंधित गाजियाबाद की कंपनी को सौंप दिया जाएगा।
वीआईपी रोड के फुटपाथ से हटवाईं दुकानें
आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित वीआईपी मार्ग के फुटपाथों पर कब्जा कर कुछ लोग रजाई गद्दे और चीनी मिट्टी के क्रोकरी का सामान बेच रहे थे। नगर निगम कर्मियों ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो वे झगड़ने पर आमादा हो गये। इसकी जानकारी नगर निगम प्रशासन को मिली तो अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव के निर्द्रेश पर मौके पर पहुंची निगम की टीम ने सख्ती से पेश आते हुए सभी दुकानदारों को फुटपाथों से हटा दिया।
खेरियामोड़ से लेकर रमाडा होटल तक जाने वाले वीआईपी मार्ग और उसके आसपास के इलाके में अतिक्रमण रोकने के लिए नगर निगम ने कर्मचारी लगाये हुए हैं। ये दिनभर इस मार्ग से ठेल धकेल और अन्य प्रकार के अतिक्रमण का रोकने का काम करते हैं। बुधवार रजाई गद्दे, चीनी मिट्टी क्राकरी और पोटरी सामान बेचने वाले दुकानदारों ने रमाडा होटल के आसपास फुटपाथों पर सामान रखकर बेचना शुरु कर दिया।
इसकी जानकारी जैसे ही कर्मचारियों को हुई वे मौके पर पहंच गये और दुकानदारों से फुटपाथों से दुकानें हटाये जाने को कहा। इस पर दुकानदार इकटठे होकर विरोध करने लगे। काफी समझाये जाने के बाद भी जब दुकानदार वहां से हटने को तैयार नहीं हुए तो इसकी जानकारी अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव को दी गई। इसके बाद उन्होंने जेसीबी के साथ प्रवर्तन दल को मौके पर रवाना करने के आदेश दिये।
कुछ ही समय में वहां पहुंचकर प्रवर्तन दल ने इन दुकानों को वहां से हटा कर फुटपाथों को खाली करा दिया। कार्रवाई के दौरान दुकानों के आगे रखे लगभग तीन दर्जन होर्डिंग हटवाए गए।
कोयले की भट्ठियां नष्ट कराईं
लेडी लायल अस्पताल के पास कोयले की भट्ठियां जलाकर चाय आदि बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई कर भट्ठियों को नष्ट करा दिया गया। विजय कुमार अग्रवाल नाम के व्यक्ति ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विश्वनाथ शर्मा को शिकायत की थी कि लेडीलायल अस्पताल के आसपास चाय आदि बेचने वाले कुछ दुकानदार कोयले की भट्ठियों का उपयोग कर प्रदूषण फैला रहे हैं। इस पर उन्होंने नगर निगम प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी। इस पर आज कार्रवाई करते हुए इन भट्ठियों को नष्ट कराते हुए दुकानदारों को वहां से हटवा दिया गया।
What's Your Reaction?