शादी के चौथे दिन ससुरालियों को बेहोश कर लुटेरी दुल्हन जेवर और नगदी लेकर हुई फरार
अलीगढ़। शादी के चार दिन बाद ही दुल्हन ससुराल वालों को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई।

जब तक उन्हें होश आता, तब तक लुटेरी दुल्हन उनकी पहुंच से दूर चली गई। अब इस मामले की पुलिस जांच कर दुल्हन और बिचौलिए की तलाश में जुट गई है।
थाना गौंडा क्षेत्र के गांव बसौली के रेवती प्रसाद के बेटे गुलवीर की 28 मार्च को सीमा नामक लड़की से शादी हुई थी। बिचौलिए के ज़रिए ही परिवार वाले लड़की वालों के संपर्क में आए थे। लड़की लखीमपुर खीरी की बताई गई थी।
शादी के चौथे दिन यानि तीन मार्च को दुल्हन सीमा ने पूरे परिवार को शाम के समय नशीली चाय पिलाई। चाय पीने के बाद सभी लोग बेहोश हो गए। इसके बाद सीमा घर में रखे 3.15 लाख रुपये और जेवर बांधकर घर से फुर हो गई। सुबह जब उनको होश आया तो घर में सीमा को न देख शक हुआ और उन्होंने सामान और रुपये गायब देखे तो सभी के होश उड़ गए।
परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद लुटेरी दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस दुल्हन के साथ ही बिचौलिए की भी तलाश कर रही है।