बरेली के निकट ओएचई लाइनें क्षतिग्रस्त,30 ट्रेनों का संचालन प्रभावित

बरेली। लखनऊ-बरेली रेल मार्ग पर यात्रियों को उस वक्त दिक्कत का सामना करना पड़ा, जब आलमनगर शाहजहांपुर रेल खंड के बीच पड़ने वाले उमरताली- दलेलनगर स्टेशनों के आसपास ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। अप और डाउन लाइनों पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया।

Sep 11, 2024 - 18:50
 0  5
बरेली के निकट ओएचई लाइनें  क्षतिग्रस्त,30 ट्रेनों का संचालन प्रभावित

वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाना पड़ा। करीब 30 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया, वहीं बरेली जंक्शन पर भी यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में परेशान होना पड़ा।

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि अप लाइन पर अधिक नुकसान होने के कारण दोपहर तक कार्य किया जा रहा था। जिसकी वजह से ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। सभी ट्रेनें लखनऊ-डालीगंज -सीतापुर -बरेली मार्ग व लखनऊ -उन्नाव -बालामऊ के रास्ते गुजारी गईं। 

घटना तड़के चार बजे की बताई जा रही है। मुरादाबाद कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बालामऊ और उमरताली के बीच अप लाइन पर ओएचई फेल हो गई है। 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस के गार्ड ने जानकारी दी कि ट्रेन का पेंटोग्राफ ओएचई में उलझ गया है, जिसकी वजह से ओएचई व पेंटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अप लाइन पर करीब एक किलोमीटर तक ओएचई क्षतिग्रस्त हो गई। उधर डाउन लाइन पर भी यातायात प्रभावित हो गया। हालांकि करीब तीन घंटे बाद डाउन लाइन पर यातायात बहाल कर दिया गया। 14208 पद्मावत एक्सप्रेस को गुजारा गया। 

इन ट्रेनों के निरस्त होने से दिक्कत

बुधवार शाम को 14236 बरेली -वाराणसी एक्सप्रेस और 14308 बरेली- प्रयागराज संगम एक्सप्रेस को लखनऊ से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा, जिसकी वजह से बरेली जंक्शन से इन ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा। तो दूसरी तरफ 14235 वाराणसी - बरेली एक्सप्रेस व 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस लखनऊ तक चलाई जाने के कारण बुधवार को बड़ी तादाद में यात्री बरेली नहीं पहुंच पाए। दूसरी ट्रेनों को पकड़कर बरेली आना पड़ा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow