कन्हैया की नटखट शरारतों पर यशोदा मैया ही नहीं श्रद्धालु भी रीझे

आगरा। मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया..., बंसी बागेजी राधा नाचेगी..., चोटी छोटी गैय्या छोटे छोटे ग्वाल..., जैसी भक्तिमय गीतों के बीच नृत्य और उत्साह के रंग बिखरे हुए थे।

Sep 1, 2024 - 20:58
 0  11
कन्हैया की नटखट शरारतों पर यशोदा मैया ही नहीं श्रद्धालु भी रीझे

अग्रवाल संगठन रामबाग द्वारा आज भक्ति भाव के साथ वॉटर वर्क्स स्थित अतिथिवन में नन्दोत्सव का आयोजन किया गया, जहां भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता के साथ जनकपुरी महोत्सव में राजा जनक व रानी सुनयना के स्वरूप प्रमोद वर्मा व मंजू वर्मा को पटका व माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अनिल बंसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष निशा सिंघल, मुख्य संरक्षक विनोद अग्रवाल, मार्गदर्शक विनय अग्रवाल, राजेश खुराना भी मौजूद थे।

 अध्यक्ष निशा सिंघल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कार और अपनी संस्कृति की जड़ें मजबूत करने के लिए इस तरह के आयोजनों का होना बहुत आवश्यक है।

 इसके उपरान्त मटकी सज्जा, राधा-कृष्ण नृत्य जैसी विभिन्न प्रतियोगिता में संगठन की महिलाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार सभी उपहार प्रदान किए गए। 

इस अवसर पर सुभाष अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, जुगल श्रोत्रिय, रानी सिंघल, कोमल मित्तल, बबिता कृष्णा, रेखा, नेहा अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, मीनू, खुशी आदि उपस्थित थीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow