कोई संत या योगी कभी सत्ता का गुलाम हो ही नहीं सकता: सीएम

चंदौली। कोई संत, महात्मा व योगी कभी भी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता। बल्कि वह अपने कदमों पर समाज को चलने के लिए प्रेरित करता है। यही कार्य बाबा कीनाराम ने आज से चार सौ पच्चीस वर्ष पहले जन्म लेकर दिव्य साधना के माध्यम से सबके सामने प्रस्तुत किया था।

Sep 1, 2024 - 20:53
 0  2
कोई संत या योगी कभी सत्ता का गुलाम हो ही नहीं सकता: सीएम

रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अघोराचार्य बाबा कीनाराम की जन्मस्थली पर आयोजित 425 वें अवतरण समारोह में हिस्सा लेकर ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि देश इसलिए गुलाम हुआ क्योंकि विदेशी आक्रांताओं ने देश और समाज को बांटने में सफलता पायी। वहीं, संत व संन्यासी की सारी सिद्धि व साधना, राष्ट्रहित, समाज हित और मानव कल्याण में निहित होती है। 

सीएम योगी ने बाबा कीनाराम के श्री चरणों में नमन करते हुए कहा कि वे जन्म से ही एक दिव्य विभूति थे। एक कुलीन परिवार में उनका जन्म हुआ। साधना के माध्यम से उन्होंने सिद्धि प्राप्त की। बाबा ने अपनी साधना व सिद्धि का उपयोग राष्ट्र व लोक कल्याण के लिए किया।


शासन को लगाई थी फटकार
सीएम योगी ने कहा कि बाबा कीनाराम ने  मुगलों को सबक सिखाने के लिए शाहजहां को भी डपटकर भगा दिया था। उन्होंने उस समय के शासन को फटकार लगाई थी। ये चीजें दिखाती हैं कि एक संत और योगी कभी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता। उनके चमत्कार के कई किस्से हैं। सीएम योगी ने चंदौली में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का नाम  बाबा के नाम पर करने का भी जिक्र किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow