भांजी ने ढाई करोड़ का चूना लगाया, मामी का आरोप

पैसे के मामले में अब रिश्ते तार-तार हो रहे हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला आज पुलिस आयुक्त के सामने आया जिसमें मामी ने भांजी व उसके परिवार पर उनसे ढाई करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है।

Nov 20, 2024 - 15:49
 0  824
भांजी ने ढाई करोड़ का चूना लगाया, मामी का आरोप


आगरा। पैसे के मामले में अब रिश्ते तार-तार हो रहे हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला आज पुलिस आयुक्त के सामने आया जिसमें मामी ने भांजी व उसके परिवार पर उनसे ढाई करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है।  

थाना लोहामंडी स्थित पारस पर्ल एक्सटेंशन निवासी कविता गुप्ता पत्नी गौरव गुप्ता ने अपनी ननद की लड़की एफ 631 कमलानगर निवासी निधि अग्रवाल और उसके परिवार पर आरोप लगाया है कि वह परिवार भोली भाली परिचित महिलाओं को कम समय में ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर उनसे रकम हथिया लेते हैं तथा बाद में नहीं लौटाते। मांगने पर लड़ाई झगड़ा करते हैं। हालांकि भरोसे के लिए वे चेक भी देते हैं जो बाद में बाउंस हो जाते हैं। 

कविता गुप्ता ने बताया कि उनका लेनदेन अपनी भांजी निधि अग्रवाल से चलता रहता था। छोटे- मोटे निवेश के नाम पर पहले भी वह उन्हें पैसा दे चुकी थीं जो सही समय पर ब्याज सहित लौट आया। इस बार उनसे कहा गया कि वे लोग जेवर में एअरपोर्ट के पास बड़ी जमीन तथा फतेहाबाद रोड आगरा पर एक होटल खरीद रहे हैं।

इसमें मोटा फायदा होने की उम्मीद है। जो रकम भी वह देंगी उसे वह एक माह में दस प्रतिशत मुनाफे के साथ और अगर एक माह में नहीं दे पाए तो दो माह में 20 प्रतिशत मुनाफे के साथ उन्हें लौटा देंगे।

 
कविता गुप्ता का कहना है कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों ढाई करोड़ रुपये एकत्रित कर निधि अग्रवाल और उनके परिवार को दिए। निधि के परिवार ने उन्हें पोस्ट डेटेड चेक भी दिए। दो माह के बाद भी जब रकम वापस नहीं आयी तो उन्होंने पैसे मांगे तो निधि व उनका पूरा परिवार उनसे लड़ने लगा।

धमकी देने लगे कि इनकमटेक्स में फंसा देंगे। कविता गुप्ता का कहना है कि इसमें से कुछ पैसे तो ऐसी महिलाओं के हैं जिन्होंने  पति से छुपाकर जोड़ी हुई रकम उन्हें दी। अब वे सभी लोग उनसे तकादा कर रहे हैं। जो पोस्ट डेटेड चेक निधि के परिजनों ने दिए थे वे भी बाउंस हो गए हैं। उन्होंने आयुक्त को अवगत कराया कि पूरे शहर से उस परिवार ने आठ से दस करोड़ रुपये इसी प्रकार लिए हैं। 


कविता गुप्ता पुलिस आयुक्त को दी गई शिकायत में कमलानगर निवासी विजेंद्र कुमार अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल पत्नी नितिन अग्रवाल, निखिल अग्रवाल पुत्र विजेंद्र अग्रवाल,  निधि अग्रवाल पत्नी निखिल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल पुत्र विजेंद्र अग्रवाल, जीवनी मंडी निवासी मंजू खंडेलवाल पत्नी मोहन लाल, मुकेश खंडेलवाल व मोहन खंडेलवाल पुत्र ओमप्रकाश व यशांक खंडेलवाल पुत्र मोहनलाल को आरोपी बनाते हुए इनके पासपोर्ट रद्द करने तथा एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस आयुक्त ने लोहामंडी थाने को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow