नगर आयुक्त के धड़ाधड़ एक्शन, एक सस्पेंड, दूसरे का वेतन रोका, दो अन्य को नोटिस, ठेकेदार पर जुर्माना, हिल गए सभी

आगरा। दीपोत्सव के बाद शहर के निरीक्षण करने निकले नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का रौद्र रूप देखकर नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी हिल गए हैं। आज नगर आयुक्त ने  सफाई व्यवस्था ख़राब मिलने पर चार एसएफआई और वरिष्ठ जोनल प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं तो एक एसएफआई का वेतन रोकने का आदेश दिया है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले सफाई नायक को निलंबित कर दिया, वहीं एक ठेकेदार पर जुर्माना भी ठोंका है।

Nov 4, 2024 - 19:52
 0  77
नगर आयुक्त के धड़ाधड़ एक्शन, एक सस्पेंड, दूसरे का वेतन रोका, दो अन्य को नोटिस, ठेकेदार पर जुर्माना, हिल गए सभी
सोमवार को शहर के निरीक्षण के दौरान मातहतों को निर्देशित करते नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल।

नगर आयुक्त खंडेलवाल आज नगर की सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों को परखने के लिए निरीक्षण पर निकले थे। उन्होंने क्षेत्र में समुचित सफाई व्यवस्था न मिलने पर एसएफआई संजीव उपाध्याय,मनोज पाल,इंद्रपाल और मुकेश सिंह के अलावा जेडएसओ राजीव बालियान और सरिता सिंह वरिष्ठ जोनल प्रभारी  को कारण बताओ नोटिस करने के साथ ही सफाई नायक विनोद बिरयानी को सस्पेंड करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा एसएफआई प्रदीप गौतम का वेतन रोकने के निर्देश भी दिये हैं।

कोठी मीना बाजार  सत्तो हलवाई के समीप नाले का चैंबर कार्य संबंधित ठेकेदार के द्वारा अधूरा छोड़ने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य को एक सप्ताह में पूरा न करने पर ठेकेदार के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

थाना सिंकदरा के सामने रोड पर गंदगी पाये जाने पर क्षेत्रीय एसएफआई मुहम्म्द इकबाल को वहां की समुचित सफाई कराने और सिकंदरा ओवर ब्रिज पर धूल पाये जाने पर मैकेनिकल स्वीपिंग कराने और आवास विकास परिषद  के सामने खाली प्लॉट में पड़े कूड़े के उठान के निर्देश दिये। 

सिकंदरा बोदला मार्ग पर डिवायडर पर पेंट कराने और सुजूकी शो रुम के निकट से अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश भी उन्होंने निर्माण अभियंता एवं प्रभारी अतिक्रमण को दिये। 

नगर आयुक्त ने बोदला चौराहे पर मुख्य सड़क से कूड़ा उठाकर खाली प्लॉट में डाले जाने पर प्रभावी कार्यवाही करने और चौराहे के समीप मिष्ठान विक्रेताओं द्वारा गंदगी करने पर संबंधित एसएफआई को चालान करने के निर्देश दिये। बोदला चौराहे पर ही सनी हार्डवेयर के निकट वॉल पेंटिंग कराने को भी कहा। 

मारुति स्टेट चौराहे से राम नगर पुलिया के निकट आईलेंड पर सौंदर्यीकरण एवं रोड के दोनों ओर पौधरोपण के निर्देश दिये। कोठी मीनाबाजार के मुख्य मार्ग से कूड़ा उठवाने के निर्देश एसएफआई संजीव यादव को देने के साथ ही उन्होंने आईडीएच परिसर के सामने और रेलवे पुल के समीप कूड़ा पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त कर कूड़ा उठान के निर्देश दिये। 

नगर आयुक्त ने जीआईसी ग्राउंड में कूड़ा डंप किये जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसकी पुनरावृत्ति न होने के लिए इसके समुचित प्रबंध करने को कहा। 

इंपीरियल होटल से एसबीआई बैंक छीपीटोला के मार्ग के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने और साइड पटरी निर्माण के निर्देश अवर अभियंता को दिये। उक्त स्थल पर फल विक्रेताओं द्वारा की जा रही गंदगी पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई के निर्देश क्षेत्रीय एसएफआई को दिये। 

नामनेर में एसआर हॉस्पीटल के द्वारा संचालित की जा रही अवैध पार्किंग हटाये जाने के लिए कार्रवाई करने के साथ ही उन्होंने अटल चौक कैंट स्टेशन रोड के दोनों ओर गंदगी करने वालों का चालान करने के निर्देश दिये। ईदगाह चौराहे के दोनों ओर धूल उड़ने पर उन्होंने वहां वाटर स्प्रिंकलिंग कराने और नरीपुरा ट्रांसफर स्टेशन का गेट बड़ा करने और मार्ग में साइड पटरी बनाने के निर्दैश अवर अभियंता को दिये। 

ओम मंगलम सेवा सदन नरीपुरा के निकट खाली प्लॉट की बाउंड्रीवॉल एवं नाले की मरम्मत के अलावा यहां पर मदिरापान आदि की दुकानों द्वारा की जाने वाली गंदगी पर चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। यहीं पर सेवा सदन  के समीप नाले पर पंप लगाकर जल निकासी का कार्य किया जा रहा था । उन्होंने यहां से पंप हटवाकर जलनिकासी का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिये।

कमालखां में नरीपुरा के निकट ट्रांसफ़ार्मर स्टेशन पर कूड़ा न डालकर क्षेत्रीय लोगों के द्वारा बाहर कूड़ा डाला जा रहा था, जिससे गंदगी हो रही थी। इस पर उन्होंने एसएफआई को ट्रांसफर स्टेशन पर ही कूड़ा डलवाये जाने के निर्देश दिये। नगला करेडू में जलभराव की समस्या के समाधान को आवश्यक कार्रवाई और वार्ड 22 सोहल्ला स्थित श्मशान घाट मार्ग के लिए आगणन तैयार करने और यहां के तालाब के जीर्णोंद्धार के लिए अमृत योजना में शामिल करने के भी उन्होंने निर्देश दिये। 

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव,जेडएसओ ताजगंज महेंन्द्र सिंह,सभी क्षेत्रीय एसएफआई, सहायक अभियंता दीपांकर सिंह और जेई पवन सिंह साथ रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor