aurguru : कान्हा के जन्म पर जमकर बरसे 'घनश्याम', बारिश की बूंदों से न सिर्फ दिन में धरती हुई निहाल, रात दो बजे के बाद रह—रहकर होती रही रिमझिम, लगा इंद्रदेव ने स्वागत की तैयारी की हो
आगरा। कान्हा के जन्मोत्सव पर काले मेघ (घन श्याम) भी जमकर बरसे। लगा मानो इंद्रदेव ने भी प्रभु के स्वागत की तैयारी की हो। पहले दिन में बारिश की बूंदों से धरती निहाल हुई। इसके बाद रात दो बजे के बाद रात भर रह—रहकर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही।
मौसम विज्ञानियों ने पहले ही जन्माष्टमी के दिन यानी 26 अगस्त को यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं पर तो 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी अनुमान जताया गया था। ऐसा हुआ भी आगरा में पूरे दिन बादलों की सूरज के साथ लुकाछिपी चलती रही। कई बार जमकर बारिश की संभावना जगी लेकिन बादल सरकते गए। दोपहर में तीन बजे करीब आगरा के अलग—अलग क्षेत्रों में बारिश की बूंदों ने धरती को निहाल किया। इसके बाद एक बार फिर उमस बढ़ गई। यही संभावना मौसम से जुड़ी वेबसाइट आईएमडी ने भी व्यक्त की थी। आईएमडी के अनुसार बारिश का क्रम अभी 01 सितंबर तक चलने का संकेत है। वहीं आज और कल दो दिन भारी बारिश की संभावना है। आगरा के अलावा जौनपुर, गाजीपुर, चित्रकूट, बांदा, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सोनभद्र, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्ज़ापुर और चंदौली में कहीं तेज तो कहीं मामूली बारिश की जानकारी मिली।
बता दें कि ताजनगरी आगरा में दो दिनों की भीषण गर्मी के बाद सोमवार को बादल पसीजे। शहर के कई इलाकों में रिमझिम हुई। बारिश के कारण तामान में कमी आई है। आगरा में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस पर है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो दिन अच्छी बारिश हो सकती है।
इधर जन्माष्टमी के मौके पर आगरा में बरसात से रंग जम गया। भगवान कृष्ण के जन्म से पहले इन्द्रदेव की कृपा से धरा निहाल हो उठी। ऐसा लग रहा है कि भगवान के अवतार लेते ही इन्द्रदेव उनके स्वागत में खुशियां बरसा रहे हैं।
What's Your Reaction?