aurguru:लेखपाल और बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन 29 को
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने 29 अगस्त को तहसील बाह में महापंचायत आयोजित करने का फैसला किया है।
इस महापंचायत में सैकड़ों किसानों के शामिल होने की संभावना है, जो लेखपाल और बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे।भाकियू के जिलाध्यक्ष राजवीर लवानियां ने बताया कि कई लेखपाल किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए अपनी कमाई में लगे रहते हैं।लेखपालों द्वारा अधिकारियों को भी गुमराह किया जा रहा है। हालांकि कुछ लेखपाल क्षेत्र के विकास के लिए भी काम कर रहे हैं। उन्होंने बिजली विभाग पर भी आरोप लगाया कि अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्र में बिजली की स्थिति का भौतिक सत्यापन नहीं करते और केवल दफ्तरों में बैठकर रजिस्टर मैंटेन करते रहते हैं।
किसानों ने इन समस्याओं के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए 29 अगस्त को तहसील बाह की ओर ट्रैक्टर मार्च निकालने का निर्णय लिया है। महापंचायत में आंदोलन की आगे की दिशा तय की जाएगी।
What's Your Reaction?