आयरन या विटामिन डी की गोली में सर्वाधिक मिलावट, अच्छी कंपनी की बिल से ही खरीदें ये दवाएं

आयरन और विटामिन डी की गोली में सर्वाधिक मिलावट चल रही है। ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा मारे गए छापों में सर्वाधिक मिलावट इन्ही दवाओं में पायी गई है।

Oct 6, 2024 - 14:36
Oct 6, 2024 - 14:49
 0  94
आयरन या विटामिन डी की गोली में सर्वाधिक मिलावट, अच्छी कंपनी की बिल से ही खरीदें ये दवाएं


हैदराबाद। यदि आप आयरन, विटामिन डी तथा जिंक की टैबलेट खाते हैं तो सावधान हो जाइए। यह दवाएं केवल अच्छी और नामचीन कंपनी की बिल लेकर ही खरीदें। मिलावटखोरों के निशाने पर आजकल आयरन, विटामिन डी आदि की गोलियां हैं। इन गोलियों में मिलावट जोर-शोर से चल रही है।

 यह खुलासा ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा सितंबर माह में मारे गए छापों के दौरान हुआ है। छापे में सर्वाधिक यही गोलियां मिलावटी पायी गईं।

 ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों का कहना है कि फूड सप्लीमेंट के नाम पर बहुत से लोग फूड लाइसेंस लेकर इन दवाओं का उत्पादन कर रहे हैं। फूड लाइसेंस लेकर यह दवाएं बनाने वाले निर्माताओं की इन दवाओं मानक और गुणवत्ता में कमी पायी गयी है।


बता दें कि आयरन की गोलियां किसी भी आपरेशन के बाद, अनीमिया और गर्भ धारण करने वाली महिलाओँ को अवश्य दी जाती हैं। चिकित्सकों का कहना है यदि मरीज को आयरन की पूरी खुराक न मिले तो उसके शरीर में कमजोरी में वृद्धि होगी और तंत्रिका तंत्र तथा हृदय रोग संबंधी विकार हो सकते हैं।

आईएमए तेलांगना के डा. प्रभू कुमार का कहना है गर्भावस्था में महिला को यदि आयरन की सही खुराक न मिले तो इसका असर बच्चे की ग्रोथ पर पड़ता है। 


ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन ने सितंबर माह में 14 दवाओँ की जांच करायी जिसमें आठ दवाएं मानक पर खरी नहीं उतरी तथा उनमें मिलावट पायी गई। यह सभी दवाएं आयरन, जिंक तथा फालिक एसिड का मिश्रण थीं। इनमें से कुछ दवाएं तो ऐसी थीं जिसमें दवा की मात्रा न के बराबर थीं.  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow